Narendra Modi

फ़ोटो: TOI

पीएम मोदी जर्मनी से जी7 के बाद यूएई के लिए निकले, कहा- भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी

पैगंबर पर हुए विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी मुस्लिम देश में पहली बार दौरे पर जा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी-7 में हिस्सा लेने के बाद आज संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे। यहां वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। जर्मनी से जाते समय उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत-जर्मनी की दोस्ती नई ऊंचाइयों को छुएगी।

मंगल, 28 जून 2022 - 05:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Prophet, PM, नरेंद्र मोदी, G7, UAE

Courtesy: Amar ujala

G7 summit

फ़ोटो: Buisness Standard

G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी ने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा आज का दिन 26 जून आपातकाल की वजह से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में हो रहे रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स में से 40% ट्रांजेक्शन भारत में हो रहे हैं। आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है। आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है।

रवि, 26 जून 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: G7 Summit, India, PM, नरेंद्र मोदी, Munich

Courtesy: Amar ujala

In Space

फ़ोटो: Hindustan Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IN-SPACe के मुख्‍यालय का किया उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सारी बंदिशों से आजाद करके IN-SPACe के माध्यम से प्राइवेट इंडस्ट्रीज को भी सपोर्ट करके देश आज विनर्स बनाने का अभियान शुरू कर रहा है। इन-स्पेस एक नोडल एजेंसी होगी, जो अंतरिक्ष गतिविधियों और गैर-सरकारी निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष से जुड़ी सुविधाओं के विभाग के उपयोग की अनुमति देगी।

शुक्र, 10 जून 2022 - 08:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Space, Nodal, IN-SPACe

Courtesy: News18

Pm Modi

फ़ोटो: The Quint

पीएम ने वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय के कार्यक्रम में कहा- जनभागीदारी से बढ़ी विकास की गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी, उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है।

सोम, 06 जून 2022 - 05:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Portal, Launch

Courtesy: Jagran

Pm

फ़ोटो: NDTV

पीएम नरेंद्र मोदी जून 3 को करेंगे यूपी का दौरा, इन्वेस्टर्स समिट में लेंगे भाग

पीएम नरेंद्र मोदी जून 3 को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वह यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि इस इनवेस्टर समिट में देश-विदेश से कई कई बड़े उद्योगपति शिरकत करने जा रहे हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडाणी समूह, टाटा ग्रुप, माइक्रोसाफ्ट इंडिया हीरानंदानी समूह आदि के सीईओ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को लगातार निवेशकों की पहली पसंद बनाने की कोशिश में हैं। 

गुरु, 02 जून 2022 - 07:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, नरेंद्र मोदी, UP, Investor summit

Courtesy: Jagran

Pm

फ़ोटो: NDTV

पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की जारी की 11 वीं किश्त

पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मई 31 को देश के 10 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपए की 11वीं किश्त जारी कर दी है। फंड जारी करने के साथ ही पीएम मोदी 16 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपए की किश्त हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपने KYC करा लिया हो। मोदी हर साल किसानों को सालाना 6000 रुपए 2000-2000 रुपए के किश्त में देती है।

मंगल, 31 मई 2022 - 05:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Kisan samman nidhi, PM, नरेंद्र मोदी

Courtesy: Amar ujala

PM Modi

फोटो: Telegraph India

पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे की आधारशिला

प्रधानमंत्री ने अपने चेन्नई दौरे के दौरान मई 26 को बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। 262 किलोमीटर लंबे बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे को 14,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। यह कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों से होकर गुजरेगा और बेंगलुरु और चेन्नई के बीच यात्रा के समय को 2-3 घंटे कम करने में मदद करेगा। चेन्नई बंदरगाह को मदुरवॉयल (एनएच -4) से जोड़ने वाली चार लेन वाली सड़कको 5,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से… read-more

शुक्र, 27 मई 2022 - 10:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: नरेंद्र मोदी, Chennai, Foundation Stone, inaugurate, bengaluru Chennai expressway

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Weaving machine

फ़ोटो: Zee business

इस सरकारी योजना से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, घर बैठे कर सकेंगे कमाई

नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते महीने "फ्री सिलाई मशीन योजना 2022" की शुरुआत की थी जिसके तहत घर बैठे कमाई करने के लिए सरकार की ओर से सिलाई मशीन मुफ्त दी जाएगी। यह योजना में मुफ्त मशीन गरीब और श्रमिक महिलाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए 20-40 वर्ष की महिलाएं मशीन के लिए आवेदन कर सकती हैं। हर राज्य में 50 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

शुक्र, 20 मई 2022 - 04:35 PM / by आकाश तिवारी

Tags: नरेंद्र मोदी, weaving machine, Women Empowerment

Courtesy: Zeenews

Narendra Modi

फ़ोटो: Zee News

पीएम ने उत्कर्ष समारोह में कहा- 8 वर्ष सेवा, सुशासन और कल्याण को समर्पित

पीएम नरेंद्र मोदी ने मई 12 को गुजरात के भरूच में राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम ने लाभार्थियों से उनके अनुभवों के बारे में बात की। बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि दिल्ली से देश की सेवा करते हुए मुझे 8 साल पूरे हो रहे हैं। ये 8 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे।

गुरु, 12 मई 2022 - 01:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: PM, नरेंद्र मोदी, Gujrat, Utkarsh

Courtesy: Jagran

Pm Modi

फ़ोटो: Mint

पीएम मोदी करेंगे जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के उद्घाटन सत्र को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई 6 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन' के 'जीतो कनेक्ट 2022' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) द्वारा आयोजित यह मंच विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे युवा व्यवसायियों को एक साथ लाएगा। जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन दुनिया भर में जैन समुदाय से जुड़े धर्मालंबियों को जोड़ने वाला एक वैश्विक संगठन है। तीन-दिवसीय ‘‘जीतो कनेक्ट-2022’’ का आयोजन पुणे… read-more

शुक्र, 06 मई 2022 - 09:12 AM / by Pranjal Pandey

Tags: नरेंद्र मोदी, JITO, Pune, trade

Courtesy: Jagran