Debut Competition Controversy

फ़ोटो: PiPaNews

गुजरात में 'मेरे आदर्श नाथूराम' विषय पर हुई प्रतियोगिता पर विवाद, जिला खेल अधिकारी को किया निलंबित

गुजरात में वलसाड के कुसुम विद्यालय में फ़रवरी 15 को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बच्चों के लिए तय किए तीन सब्जेक्ट में से एक 'माई आइडियल नाथूराम गोडसे' रखा गया था। इस विषय पर गांधी की निंदा करने और गोडसे को आदर्श बताने वाले बच्चे को पहला पुरस्कार दिया गया। इसके बाद वहां विवाद शुरु हुआ। विवाद बढ़ता देख इस सब्जेक्ट का चयन करने वाली जिला खेल अधिकारी मीताबेन गवली को सस्पेंड कर दिया है।

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 12:15 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Private Schools, competition, Controversy, subject, Mahatma Gandhi, Nathuram Godse

Courtesy: Navbharat

Tushar Gandhi

फोटो: Scroll

तुषार गांधी बोले, गोडसे की विचारधारा हावी हो रही है, 'नफरत का जहर' फैल रहा है

महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि देश में गांधी जी की दिखाए हुए मार्ग पर चलने वालों की संख्या कम होती जा रही है और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की विचारधारा हावी हो रही है। तुषार ने कहा कि देश में आजादी अमृत उत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन अमृत की जगह अब नफरत का जहर बनकर फैल रहा है।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 08:40 PM / by अमिताभ गुंजन

Tags: Mahatma Gandhi, death anniversary, great grandson, Tushar Gandhi, Nathuram Godse

Courtesy: Ndtv News