Nepal Mid Term Election

फोटो: Pinterest

नेपाल में अप्रैल और मई में होंगे मध्यावधि चुनाव

हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में अप्रैल और मई में मध्यावधि चुनाव करने का फैसला किया है। यह चुनाव दो चरणों में होगा। जिसमे 40 जिलों में अप्रैल 30 को शेष 37 जिलों में मई 10 को मध्यावधि चुनाव होंगे। कैबिनेट ने अप्रैल 30 को पहले चरण के चुनाव में प्रोविंस-2, गंडकी, लुम्बनी और कार्नली प्रांतों के 40 जिलों में और मई 10 को दूसरे चरण में प्रोविंस-1, बामती और सुदूरपश्चिम प्रांतों के 37 जिलों में चुनाव कराने का फैसला किया है।

मंगल, 09 फ़रवरी 2021 - 05:07 PM / by Shruti

Tags: Nepal Mid Term Election, Nepal, Prime Minister

Courtesy: Hindustan News