operation-kaveri

फोटो: India TV News

ऑपरेशन कावेरी: 229 भारतीयों का नया जत्था बेंगलुरु पहुंचा, अब तक 2,800 को निकाला गया

ऑपरेशन कावेरी में एक और विकास में, अप्रैल 30 को एक उड़ान ने हिंसा प्रभावित सूडान से कर्नाटक के बेंगलुरु में 229 यात्रियों को वापस लाया गया। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त, मनोज राजन ने कहा कि अब तक सूडान से 14 निकासी उड़ानों में 2,800 से अधिक लोगों को निकाला गया है, जिनमें से छह उड़ानें पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं और 1,700 लोगों को अपने साथ ले आई हैं। 

सोम, 01 मई 2023 - 09:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: operation kaveri, new batch, indians return, Sudan

Courtesy: Jagran News

Upgraded Vande Bharat Trains

फोटो: News Nation

उन्नत वंदे भारत ट्रेनों के नए बैच में प्रत्येक पर 115 करोड़ रुपये खर्च होंगे: रेलवे अधिकारी

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 16-कोच सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नए बैच का उत्पादन 115 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इनमे से दो अगस्त में परीक्षण के लिए पटरियों पर उतरने के लिए तैयार हैं। अगस्त 2023 तक रेलवे ने इनमें से 75 ट्रेनों का उत्पादन करने की योजना बनाई है। बता दें कि अगले सेट में सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिहाज से इन ट्रेनों के 75 उन्नत संस्करण होंगे।

शनि, 28 मई 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RAILWAYS, new batch, upgraded vande bharat trains

Courtesy: Meerut News 24