Nikita hatyakand

फ़ोटो: News18hindi

निकिता हत्याकांड के आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सज़ा

फरीदाबाद के चर्चित निकिता हत्याकांड में फरीदाबाद फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपियों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई है। तीन आरोपी तौसीफ और रेहान को दोषी ठहराया गया है व अजहरुद्दीन को बरी कर दिया गया है। हालांकि निकिता के मां-बाप दोषियों को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहें हैं जिसको लेकर निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने कहा कि अदालत के फैसले का स्वागत है, लेकिन वो दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।

शनि, 27 मार्च 2021 - 09:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Nikita murder, Faridabad, Fast Track Court, life imprisonment

Courtesy: Outlook hindi

nikita

फोटोः One India

निकिता हत्याकाण्ड: फरीदाबाद पुलिस ने की चार्ज शीट दाखिल

निकिता तोमर हत्या मामले में दिल्ली की फरीदाबाद पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की है। मामले की जाँच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने चार्ज शीट में जिक्र करते हुए कहा एक महिला के विरुद्ध यह एक बेहद संगीन अपराध है, ठीक कॉलेज के बाहर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। टीम ने चार्ज शीट में गवाहों के बयान सीसीटीवी फुटेज चश्मदीदों के बयान ,फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं शामिल किए है।  

शनि, 07 नवंबर 2020 - 04:43 PM / by vikas prakash

Tags: Nikita murder, Chargesheet, dehli police

Courtesy: NDTV Hindi

Lathi charge

फ़ोटो: Getty images

निकिता हत्याकांड:प्रदर्शन में दिल्ली-आगरा हाईवे जाम,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

निकिता हत्याकांड में सवर्ण समाज ने इंसाफ के लिए महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत में लिए गए फैसले में दोषियों के लिए फांसी मांगी गयी थी। इस फैसले के बाद भीड़ ने नवम्बर 1 को दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हुए दिल्ली आगरा हाइवे को जाम कर दिया है। जाम के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। एसीपी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व भीड़ में शामिल हो गए थे जिन्होंने इस मामले को भड़काया है

रवि, 01 नवंबर 2020 - 02:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nikita murder, Lathi charge, road block

Courtesy: Aajtak news

Anil vij

फ़ोटो: Getty images

निकिता हत्याकांड केस की फ़ास्टट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई,अनिल विज ने दिया आदेश

निकिता हत्याकांड मामलें के आरोपियों को सज़ा दिलवाने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश दिया है कि इस मामलें की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा-"निकिता हत्याकांड मामलें की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी जिससे आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके। वहीं,फरीदाबाद पुलिस को जल्द से जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है।" बता दें कार सवार दो युवकों ने अक्टूबर 26 के दिन निकिता की गोली… read-more

शुक्र, 30 अक्टूबर 2020 - 02:04 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Anil vij, Nikita murder, fasttrack court

Courtesy: Live hindustan