Nissan Datsun

फोटो: Times of India

Nissan Motor India ने लिया अपने ब्रांड Datsun को भारत से समेटने का निर्णय

जापानी कंपनी Nissan ने भारतीय बाज़ार से अपने ब्रांड Datsun को समेटने का निर्णय लिया है। इससे पहले ही कंपनी ने Datsun के दो अन्य माॅडल का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया था। Datsun की Go, Go+, और Ready-Go की सस्ती कारें अब भारत में दौड़ती नहीं दिखाई देंगी। Nissan Motors India  का कहना है कि जब तक इन कारों का स्टाॅॅक है तब तक इनकी बिक्री चलती रहेगी और जिनके पास Datsun की कारे हैं उन्हें सर्विस मिलती रहेगी। 

गुरु, 21 अप्रैल 2022 - 02:01 PM / by Varun Sharma

Tags: Nissan, Datsun, India, Car

Courtesy: Aajtak News

नीसान लेकर आयी चलता फिरता ऑफिस, टोक्यो वर्चुअल ऑटो शो के दौरान किया अनावरण

मशहूर जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने 'ऑफिस पॉड' के नाम से एक चलता फिरता ऑफिस डिज़ाइन किया है, जिसमें आप यात्रा के दौरान भी अपना काम निपटा सकते है। निसान मोटर का नया एनवी 350 कारवां ऑफिस पॉड कांसेप्ट समोएर वैन है जिसे रिमोट वर्किंग के लिए होम ऑफिस में तब्दील किया सकता है। यह वैन शानदार इंटीरियर के साथ लैस है जिसमे, अमेरिकी फर्नीचर निर्माता हर्मन मिलर द्वारा बनायी गयी कुर्सी है तथा एक बड़े कंप्यूटर मॉनिटर के लिए पर्याप्त जगह भी है।

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 04:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Nissan, Office on Wheels, Technology, Van

Courtesy: AMARUJALA

Nissan Magnite

फोटोः CarAndBike

सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट की बुकिंग हुई 35,000 के पार

जापान ऑटोमोबाइल कंपनी 'निसान' की 2020 में लॉन्च हुई नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट की बुकिंग का आकड़ा 35,000 के पार हो चुका है तथा वेटिंग पीरियड नौ महीने से भी ज़्यादा का हो गया है। निसान मैगनाइट के अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी होने  के कारण इसे ऐसा रिस्पांस मिल रहा है। घरेलु मांग और विदेशी बाज़ारो में बिक्री की योजना को ध्यान रखते हुए निसान भी अपना उत्पादन बढ़ाने जा रही है जिससे भारत सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैगनाइट का निर्यात… read-more

सोम, 25 जनवरी 2021 - 03:56 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Nissan, Nissan India, Nissan Magnite, Compact SUV

Courtesy: Amarujala News