Edible Oil

फोटोः News18

देश में त्योहारी सीजन में हुई खाद्य तेलों की कीमत में बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन में तेल की जरुरत बढ़ने और तिलहन की फसलों में कमी होने के कारण सरसों, मूंगफली, सोयाबीन के साथ लगभग सभी तेलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी सरसों का 10/12 लाख टन का स्टॉक देश में मौजूद है। वहीं पिछले सप्ताह के अंत में सलोनी शमशाबाद में सरसों की कीमत 8,900 से 9,200 रुपये क्विंटल तक बढ़ गयी है। केंद्रीय खाद्य सचिव के अनुसार अगली फसल आने तक सरसों की कीमत कम नहीं होगी।

सोम, 25 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Edible Oils, Price Hike, mustard oil, oil's new price

Courtesy: ZEE News