Tirnga March

फोटो: Agniban

बजट सत्र समाप्त होने के बीच विपक्षी सांसदों ने संसद से निकाला 'तिरंगा मार्च'

संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन आज समाप्त होने के बाद कई विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला। मार्च में भाग लेने वाले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, "सरकार खुद संसद नहीं चलने दे रही है। वे अडानी घोटाले पर चर्चा क्यों नहीं करना चाहते?" भाजपा राहुल गांधी से लंदन में उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रही है। तिरंगा मार्च संसद से शुरू होकर विजयचौक पर समाप्त होगा।

गुरु, 06 अप्रैल 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: tiranga march, opposition parties, Budget session, parliament

Courtesy: India.Com

Opposition Protest

फोटोः Amar Ujala

केंद्र सरकार के खिलाफ 19 विपक्षी दलों का प्रदर्शन शुरू

पूरे देश में 19 विपक्षी दलों ने सितंबर 20 से सितंबर 30 तक केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसका प्रदर्शन का निर्णय सोनिया गांधी की अध्यक्षता में अगस्त 20 को हुए वर्चुअल बैठक के दौरान लिया गया था। यह प्रदर्शन विपक्ष की एकजुटता का संदेश देने के लिए काफी अहम है। इन 19 विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा केंद्र सरकार के सामने 11 मांगे भी रखी गई थी।  

सोम, 20 सितंबर 2021 - 12:15 PM / by Surbhi Shaw

Tags: opposition parties, protest, politics, National