Afghanistan vs Pakistan

फोटो: Inside Sport

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीरीज पर मंडराया तालिबान का खतरा

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का असर क्रिकेट पर पड़ने लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांग की है कि आगामी सितंबर तीन से श्रीलंका में दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज की जानकारी दें। इसी के साथ पाक ने अगस्त 21 से शुरु होने वाले ट्रेनिंग कैंप को भी रोक दिया है। पीसीबी के अधिकारी का कहना है कि सीरीज संबंधित जानकारी मिलने के बाद टीम की घोषणा होगी।

शनि, 21 अगस्त 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: Afghanistan, Pakistan Cricket, Pakistan, Taliban

Courtesy: News 18 Hindi

Afghanistan cricket team

फोटो: Zee News

तालिबान के कब्जे के बावजूद पाकिस्तान से एकदिवसीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बावजूद अफगान क्रिकेट टीम पाकिस्तान से सीरीज खेलने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सितंबर तीन से एकदिवसीय मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट की सूरतेहाल के बारे में बोर्ड के सीईओ ने बताया कि क्रिकेट बेहतर कर रहा है। हम सभी रोजाना की तरह दफ्तर जा रहे हैं। क्रिकेट टीम श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज की तैयारी में जुटी है।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 12:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, afghanistan cricket, Pakistan Cricket

Pakistan former captain impressed to indian bowling line up

फोटो: Outlook

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच ड्रा हो गया है। इस मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाजी चौकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में खूब दम किया। इसे देख पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक भारतीय गेंदबाजो के फैन हो गए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, इंडिया ने पहले भी बहुत अच्छे तेज गेंदबाज पैदा किए हैं। वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजों के पास वास्तविक तेज गेंदबाजों वाली आक्रामकता है।… read-more

सोम, 09 अगस्त 2021 - 04:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, England, Pakistan Cricket, inzamam ul haq

India vs Pakistan

फोटो: Inside Sport

टी20 मुकाबले में इस दिन आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप में इस बार भारत और पाकिस्तान अक्टूबर 24 को आमने सामने होंगे। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ओमान और यूएई में किया जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति के कारण यहां मैचों का आयोजन नहीं हो रहा। इससे पहले दोनों टीमें 2016 वर्ल्ड कप में आमने सामने थी। 

बुध, 04 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, Indian Cricketer, World Cup T20, BCCI

Courtesy: Zee news

Liam livindston hit the fastest century in t20

फ़ोटो: India Today

इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने भले ही पहला T20 मैच गँवा दिया हो, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंदों पर 103 की पारी खेलकर इंग्लैंड की तरफ से T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही लिविंगस्टोन ने 9 छक्के भी जड़े, जो इंग्लैंड की ओर से T20 में सबसे ज़्यादा हैं। लिविंगस्टोन पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने T20 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है।

शनि, 17 जुलाई 2021 - 06:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: England, Pakistan Cricket, liam livingstone, Maiden Century

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Eng Vs Pak 1st T20

फोटो: TOI

पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की तूफ़ानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 31 रनों से हरा दिया। ट्रेंटब्रिज में हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 233 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड की टीम 20 ओवेरों में 201 रन ही बना सकी। तीन टी20 मैचों की इस शृंखला में पाकिस्तान 1-0 से आगे है।

शनि, 17 जुलाई 2021 - 10:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Pakistan Cricket, England Cricket, Cricket, sports

Courtesy: India TV News

Imam ul haq broken the record of viv richards and shikhar dhawan

फ़ोटो: NDTV

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स और धवन का रिकॉर्ड

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने एकदिवसीय क्रिकेट में मात्र 46 पारियों 2000 रन पूरे कर विवियन रिचर्ड्स और शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।विवियन रिचर्ड्स और शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में 48 पारियों में 2000 बनाए थे। सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला का नाम है। उन्होंने सिर्फ 40 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे।

गुरु, 15 जुलाई 2021 - 01:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Imam ul haq, Pakistan Cricket, Vivian Richards, Shikhar Dhawan

Courtesy: NDTV News

Pakistan VS England

फोटो: Indian Express

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुई टीम इंग्लैंड की घोषणा

पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई 16 से शुरु होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैैंड की 16 सदस्यीय टीम में कप्तान इयोन मोर्गन, विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को चुना गया है। सीरीज का पहला मैच ट्रेंट ब्रिज में, दूसरा हेडिंग्ले और तीसरा ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड पाकिस्तान का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुुकी है।

बुध, 14 जुलाई 2021 - 07:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, England Cricket, Cricket, cricket t20

Courtesy: ABP news

England Cricket Team

फोटो: Cricbuzz.com

इंग्लैंड ने क्लीन स्वीप कर पाकिस्तान से जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड ने जुलाई 13 को खेले गए अंतिम वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को दो ओवर शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर 3-0 से वनडे शृंखला जीत ली। अंतिम वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 158 रनों के दम पर विपक्षी टीम को 332 रनों का विशाल स्कोर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने आसानी से तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया।   

बुध, 14 जुलाई 2021 - 11:20 AM / by अमन शुक्ला

Tags: England Cricket, Pakistan Cricket, Cricket, sports

Courtesy: India TV News

Pakistan lost odi series against England

फ़ोटो: India Today

फिर टूटा पाकिस्तान का इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने का सपना

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे वनडे को भी इंग्लैंड ने जीतकर 3 मैचो की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। इससे अब पाकिस्तान पर 3-0 से क्लीन स्वीप का खतरा भी मंडराने लगा है। पाकिस्तान ने आखिरी बार इंग्लैंड में 1974 में वनडे सीरीज जीती थी। उसके बाद से अब तक लगातार हार का सिलसिला जारी है। पिछले 10 साल पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 वनडे खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान सिर्फ 2 ही मैच जीत सका।

रवि, 11 जुलाई 2021 - 04:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Pakistan Cricket, England, One day series match, clean sweap

Courtesy: TV9 Bharatvarsh