Pfizer Vaccine

फोटो: Deutsche Welle

पुर्तगाल में एक फीमेल हेल्थ केयर वर्कर की फाइजर वैक्सीन लगवाने के 48 घंटे बाद हुई मौत

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है और विश्व भर के कई देशों में कोरोना के टीकाकरण की शुरुवात भी हो चुकी है। परंतु, हाल ही में पुर्तगाल से यह खबर सामने आई है की, वहां की एक 41 वर्षीय हेल्थ केयर वर्कर सोनिया एकेवेडो की वैक्सीन लगवाने के दो दिनों बाद मृत्यु हो गई। इस बात पर पुर्तगाली इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी ने जहां खेद जताया है वहीं, सोनिया के पिता जवाब मांग रहे हैं।

मंगल, 05 जनवरी 2021 - 04:50 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: portuguese, Covid Vaccine, Pfizer, Portuguese Institute Of Technology

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Donald Trump

फोटो: The Economic Times

Covid-19 का टीका लगवाने के लिए मैं पहला वालंटियर नहीं: डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका में फाइजर covid-19 वैक्सीन का उपयोग करने के लिए मंज़ूरी दे दी गई है। इस बात पर अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि, ''व्हाइट हाउस में काम करने वाले लोगों को टीका कुछ समय बाद कार्यक्रम में प्राप्त करना चाहिए, जब तक कि विशेष रूप से आवश्यक न हो।'' अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा… read-more

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 02:26 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Donald Trump, US President, Coronavirus, Pfizer

Courtesy: JAGRAN NEWS

Corona Pfizer Vaccine

फोटो: WFLA

ब्रिटेन में फाइजर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू, 90 साल की महिला को लगा पहला टीका

फाइजर/बायोनटेक कोविड-19 का टीका लगाने की प्रक्रिया ब्रिटेन में शुरू हो गई है। ब्रिटेन की एक 90 वर्षीय महिला मार्गरेट कीनन क्लीनिकल अप्रूवल के ट्रायल के बाहर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। टीका लगवाने के बाद मार्गरेट ने कहा है कि, ''यह सबसे अच्छा गिफ्ट है, जो मुझे पसंद आया क्योंकि मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल में सबसे ज्यादा समय बिताने के लिए ठीक रह सकती हूं।"

 

बुध, 09 दिसम्बर 2020 - 11:35 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Pfizer, Coronavirus Vaccines, Covid-19

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Albert Bourla-Corona Vaccine

फोटोः The CEO Magazine

वैक्सीन लगने के बाद भी फ़ैल सकता है कोरोना संक्रमण, शोध का विषय

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण के तीसरे चरण में टीकाकरण करवाया था, लेकिन फिर भी वो कोरोना संक्रमित हो गए । अब आगामी वैक्सीनों के ऊपर प्रश्नचिन्ह लग गया हैं। फाइज़र कंपनी के अध्यक्ष डॉ. अल्बर्ट बोरला के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि परीक्षण के रूप में जिनका टीकाकरण हुआ था वे आगे किसी को संक्रमण फैला सकते हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि शोधकर्ताओं के अनुसार कंपनी के परीक्षण में यह पता नहीं लगा है कि वैक्सीन वायरस को… read-more

रवि, 06 दिसम्बर 2020 - 12:00 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Corona Vaccine, Anil vij, Pfizer

Courtesy: LIVEHINDUSTAN

Corona Vaccine

फोटो: CNBC

ब्रिटेन ने दी Pfizer-BioNtech द्वारा बनाई गई वैक्सीन को मंज़ूरी

ब्रिटेन ने दिसंबर 2 को फाइजर और उसके जर्मन पार्टनर बायो एनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है। अगले हफ्ते तक यह पूरे देश के लिए उपलब्ध हो जाएगी। ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने कहा है कि, ''फाइजर और बायोएनटेक की कोविड ​​-19 वैक्सीन बीमारी के खिलाफ 95 फीसदी तक असरदार है और सामूहिक टीकाकरण के लिए सुरक्षित है।'' 

बुध, 02 दिसम्बर 2020 - 01:55 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Britain, UK, Corona Vaccine, Pfizer

Courtesy: JAGRAN NEWS

vaccine-covid

फोटो: The Financial Express

बुजुर्गों के साथ साथ सामान्य लोगो पर भी कारगर हैं फाइजर कोविड-19 वैक्सीन

फाइजर और बायोएनटेक की ओर से नवंबर 18 को जारी अंतरिम परिणामों के दूसरे बैच में बताया गया हैं कि प्रस्तावित वैक्सीन बुजुर्गों पर 94 और सामान्य लोगो पर 95 फीसदी कारगर हैं। कंपनी का दावा हैं कि वैक्सीन अपना प्रभाव 28 दिनों के अंदर दिखाने लगती है। फाइजर और बायोएनटेक के तीसरे चरणों में चले ट्रायल से मिले आंकड़ों के अनुसार वैक्सीन सभी समुदायों और नस्लों के लोगों पर समान रूप से काम करेगी। कंपनियां अमेरिका में आपातकालीन उपयोग के लिए FDA से अनुमति लेने… read-more

गुरु, 19 नवंबर 2020 - 12:11 AM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Coronavirus, Corona Vaccine, vaccine, Pfizer, BioNTech, America

Courtesy: Aajtak news

Pfizer-Corona Vaccine

फोटोः The Wall Street Journal

इस महीने के अंत तक आ सकती है कोरोना वैक्सीन, अमरीकी फार्मा का दावा

अमेरिका की फार्मा (Pfizer) कंपनी फ़ाइज़र ने बताया है कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल बहुत ही अच्छे आए है जिनमे यह वैक्सीन 90% तक असरदार साबित हुई है। साथ ही यह भी बताया कि सबकुछ सही रहने पर इस महीने के अंत तक इस वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी जाएगी। हालाँकि, इस वैक्सीन को स्टोर करने हेतु एक खास कोल्ड स्टोरेज की ज़रूरत के कारण इसका भारत में आना मुश्किल है। कंपनी के अनुसार वैक्सीन का ट्रायल अभी जारी है लेकिन इसे जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। … read-more

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 04:20 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, Pfizer, Coronavirus Vaccines

Courtesy: ZEENEWS