फोटो: India TV News
अरविंद श्रीवास्तव को पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के रूप में मिला दो साल का विस्तार
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ नौकरशाह अरविंद श्रीवास्तव को मई 9 को प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अतिरिक्त सचिव के रूप में दो साल का विस्तार दिया गया। कर्नाटक कैडर के 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीवास्तव को 30 अगस्त, 2019 को पीएमओ में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 25 मार्च, 2021 को अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नत किया गया था।
Tags: arvind shrivastava, two year extension, additional secretary, PMO
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: VoxSpace
अमूल कंपनी ने राहत के लिए पीएमओ को लिखा पत्र, सरकार से बैन में राहत देने की मांग
अमूल कंपनी ने केंद्र सरकार द्वारा जुलाई एक से लगाए गए प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर प्रतिबंध के खिलाफ पीएमओ को पत्र लिखा है। अमूल ने सरकार को प्लास्टिक स्ट्रॉ पर लगाए गए प्रतिबंध को टालने की गुजारिश की है। अमूल का कहना है कि सरकार के इस फैसले का असर देश के किसानों और दूध की खपत पर पड़ेगा। इससे पहले भी कई कंपनियां प्लास्टिक स्ट्रॉ पर छूट देने की अपील की थी, जिसे सरकार ने ठुकराया था।
Tags: Amul, Amul India, PMO, Plastic straw
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Amarujala
विक्रम मिसरी होंगे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के नए डिप्टी NSA
चीन से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ और चीन में देश के राजदूत रहे विक्रम मिसरी को डिप्टी एनएसए के पद पर नियुक्त किया गया है। दिसंबर 31 को पंकज सरन के सेवानिवृत्त होने के बाद विक्रम मिसरी उनकी जगह लेंगे। डिप्टी एनएसए बनने के बाद वो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करेंगे। इनके अलावा राजेंद्र खन्ना और दत्ता पंडसलगीर भी इसी पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक, विक्रम मिसरी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में भी काम कर चुके हैं।
Tags: NSA, PMO, appointed, Ajit Doval
Courtesy: Aajtak News
फोटो: India Today
उच्च शिक्षा सचिव के पद से रिटायर अमित खरे बने पीएम मोदी के सलाहकार
कैबिनेट नियुक्ति समिति द्वारा पूर्व आईएएस अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बनाए जाने के लिए मंजूरी दी गई है। अमित खरे अगले दो वर्ष तक इस पद का कार्यभार संभालेंगे। अमित खरे ने वर्ष 2020 में नई शिक्षा नीति बनाने और डिजिटल मीडिया नियमों में बदलाव करने में अहम भूमिका निभाई थी। खरे पूर्व में मानव संसाधन और सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके खरे 1985 बैच के रिटायर आईएएस अफसर हैं।
Tags: PMO, PM Modi, IAS Officer, Information and Broadcasting Ministry
Courtesy: India TV
फ़ोटो: Hindustan Times
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे मन की बात
पीएम मोदी का मासिक रेडियो ब्रॉडकास्टिंग कार्यक्रम मन की बात का 79वां संस्करण जुलाई 25 को 11 बजे दूरदर्शन, आकाशवाणी, PMO और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित होगा। पीएम मोदी अपने संबोधन में कोरोना वायरस और टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने गए खिलाड़ियों को लेकर बात कर सकते हैं। इससे पहले भी अपने 78वे संस्करण ने पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था।
Tags: PM Narendra Modi, PMO, man ki baat, Tokyo Olympics
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फ़ोटो: Getty Images
497 दिनों बाद विदेश यात्रा करेंगे पीएम मोदी, मार्च 26 को जाएंगे बांग्लादेश
कोरोना के चलते पीएम मोदी की थमी हुई विदेश यात्रा की एक बार फिर से शुरुआत होगी व पूरे 497 दिनों के बाद वे फिर से विदेश दौरे पर जाएंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 26-27 के दिन पीएम मोदी पड़ोसी देश बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश की 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे। साथ ही भारत-बांग्लादेश के कूटनितिक रिश्ते का भी ये 50वां वर्ष है और शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी का भी आयोजन होने… read-more
Tags: PM Modi, Bangladesh, PMO
Courtesy: Aajtak News
फोटोः The Statesman
गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर 15 को अपने गुजरात के दौरे पर किसानों से मिलेंगे और साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री आज देश के सबसे बड़े सोलार प्रोजेट के नींव रखेंगे। इस प्रोजेट के तहत कच्छ के विघानकोट गांव के 72,600 हेक्टर के इलाके में एक हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बनाया जायेगा। साथ ही अरब सागर तट मांडवी में खारे पानी को पीने लायक बनाने के लिए डिसैलिनेशन-प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। मोदी आज कच्छ के अंजार में आटोमेटिक… read-more
Tags: PM Narendra Modi, Gujarat, PMO
Courtesy: BHASKAR NEWS
फोटोः News Chant
मशहूर अदाकारा कंगना रनौत ने निर्माता करण जौहर पर लगाया गंभीर आरोप, बताया मूवी माफिया का मुखिया
मशहूर अदाकारा कंगना रनौत ने धर्मा प्रोडक्शन के निर्माता करण जौहर पर ट्वीट करते हुए एक गंभीर आरोप लगाया। कंगना ने ट्वीट में कहा 'करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी है, यहाँ तक की कई लोगो की ज़िन्दगी तबाह करने के बाद वो आज़ादी से घूम रहे है। उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। क्या यहाँ हम लोगो के लिए कोई उम्मीद है। सब सुलझाने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घों की गैंग मेरी तरफ आएगी।' कंगना ने ट्वीट में प्रधानमंत्री को भी टैग किया।
Tags: kangna ranaut, karan Johar, PMO
Courtesy: ZEENEWS