multiple-location

फोटो: Navbharat Times

ED ने भूमि घोटाले में WB, झारखंड और बिहार में कई छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस छवि रंजन के संबंध में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की। विशेष रूप से, आईएएस अधिकारी एक भूमि घोटाले में शामिल है, जिसकी जांच ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत की जा रही है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के रूप में तैनात, 2011 आईएएस बैच अधिकारी, कथित तौर पर एक भूमि घोटाले में जांच की जा रही थी, जिसमें सीएम हेमंत सोरानी और अन्य मंत्री शामिल हैं… read-more

गुरु, 13 अप्रैल 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: land scam case, ED, Raid, IAS Officer

Courtesy: Jagran News

Bihar

फोटो: News Nation

बिहार के आईएएस अधिकारी ने बैठक में किया अभद्र भाषा का प्रयोग, वीडियो वायरल

बिहार के आबकारी प्रधान सचिव केके पाठक को एक आधिकारिक बैठक में गालियां देते हुए कैमरे में कैद किया गया। वह शहर के लोगों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर भड़के हुए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी नेटिज़न्स ने आलोचना की। बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि उन्होंने वीडियो के बारे में सुना है और जल्द ही आईएएस केके पाठक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

गुरु, 02 फ़रवरी 2023 - 07:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Viral video, abusive, IAS Officer, Bihar

Courtesy: Latestly News

Tina Dabi

फोटो:Femina.in

आईएएस अधिकारी टीना डाबी बनी इस जिले की कलेक्टर

वर्ष 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी को राजस्थान सरकार ने जुलाई चार को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया है। राज्य सराकर ने पुलिस व प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल करते हुए 26 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है, जिसमें टीना डाबी का भी नाम है। बता दें कि इससे पूर्व टीना डाबी संयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) के पद पर कार्यरत थी। टीना जैसलमेर की 65वीं कलेक्टर बनी है।

मंगल, 05 जुलाई 2022 - 01:45 PM / by रितिका

Tags: Tina Dabi, Rajasthan, Rajasthan Government, IAS Officer

Courtesy: News 18 Hindi

Bhupinder Singh Bhalla

फोटो: Network India Crime

नई दिल्ली नगर परिषद ने भूपिंदर सिंह भल्ला को नियुक्त किया नया अध्यक्ष

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार मई 27 को भूपिंदर सिंह भल्ला को नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी भल्ला वर्तमान में दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। कुछ दिनों पहले ही तीनों एमसीडी को एकीकृत करने के बाद केंद्र सरकार ने पहले ही आईएएस अधिकारियों अश्विनी कुमार और और ज्ञानेश भारती को विशेष अधिकारी और आयुक्त के रूप में नियुक्त किया था।

शनि, 28 मई 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: IAS Officer, bhupinder singh bhalla, appointed, chairman, new delhi municipal council

Courtesy: Aajtak News

Vineet Joshi

फोटो: DNA India

विनीत जोशी बनाए गए सीबीएसई के चेयरमैन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नए चेयरमैन अब मणिपुर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विनीत जोशी होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने फरवरी 14 को इसकी घोषणा की है। वर्तमान में विनीत शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर नियुक्त है। विनीत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में निजी सचिव का पदभार भी संभाल चुके है। अब ये सीबीएसई चेयरमैन मनोज आहूजा का स्थान लेंगे, जो वर्ष 2020 में सीबीएसई के चेयरमैन बनाए गए थे।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: CBSE, ministry of education, IAS Officer

Courtesy: Zee News

Kavitha Ramu

फोटो: News on News

अपने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं ये आईएएस अधिकारी

आईएएस अधिकारी बनने के बाद भी अपने पैशन को बखूबी फॉलो करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। मगर ऐसा किया है तमिलनाडु कैडर की आईएएस अधिकारी कविता रामू ने, जो भरतनाट्यम के पैशन को अपनी आईएएस अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ निभा रही है। कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी कविता ने 600 से अधिक स्टेज शो किए है। अपने टैलेंट की बदौलत वो देश की मशहूर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। 

मंगल, 09 नवंबर 2021 - 07:30 PM / by रितिका

Tags: IAS, IAS Officer, bharatnatyam, dancer

Courtesy: Zee News Hindi

Amit Khare

फोटो: India Today

उच्च शिक्षा सचिव के पद से रिटायर अमित खरे बने पीएम मोदी के सलाहकार

कैबिनेट नियुक्ति समिति द्वारा पूर्व आईएएस अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बनाए जाने के लिए मंजूरी दी गई है। अमित खरे अगले दो वर्ष तक इस पद का कार्यभार संभालेंगे। अमित खरे ने वर्ष 2020 में नई शिक्षा नीति बनाने और डिजिटल मीडिया नियमों में बदलाव करने में अहम भूमिका निभाई थी। खरे पूर्व में मानव संसाधन और सूचना प्रसारण मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके खरे 1985 बैच के रिटायर आईएएस अफसर हैं।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 05:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: PMO, PM Modi, IAS Officer, Information and Broadcasting Ministry

Courtesy: India TV

UPSC IAS Pratibha

फोटो: The Better India

लाखों की नौकरी व घर छोड़ कर पूरा किया आईएएस बनने का सपना

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की रहने वाली प्रतिभा वर्मा ने यूपीएससी परीक्षा 2019 में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होनें अपने तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा के लिए बीटेक के बाद लाखों की नौकरी व घर छोड़ वे दिल्ली में जमकर मेहनत से पढ़ाई की। पहले प्रयास में असफल रहने के बाद दूसरे प्रयास में 489 रैंक पर आईआरएस के लिए चुनी गईं। आईआरएस ट्रेनिंग के वक्त अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए सफलता हासिल की।

शुक्र, 20 अगस्त 2021 - 08:10 PM / by देवजीत सिंह

Tags: IAS Officer, UPSC aspirants, Uttar Pradesh, UPSC, Sultanpur

Courtesy: Zee News

Tina Dabi and Athar Amir Khan

फोटो: India Today

आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर के तलाक को फैमिली कोर्ट में मंजूरी

आईएएस परीक्षा टॉप करने वाली आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी का अंत हो गया। जयपुर की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी है। अप्रैल 2018 में दोनों ने हाई-प्रोफाइल शादी रचाई थी।शादी के दो ही साल बाद नवंबर 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी थी। अतहर आमिर और टीना डाबी राजस्थान कैडर में आईएएस हैं और फिलहाल जयपुर में पोस्टेड हैं।

गुरु, 12 अगस्त 2021 - 08:30 AM / by देवजीत सिंह

Tags: IAS Officer, Tina Dabi, Athar Khan, Divorce, Marriage

Courtesy: Hindustan News

oxygyn taxi

फोटो: Times Of India

इस वेवसाईट पर मिलेंगे आक्सीजन सिलेंडर और प्लाज्मा डोनर

दिल्ली के एक आईएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने प्लाज्मा वैन को लांच किया है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो तो उसे अब प्लाज्मा या फिर आक्सीजन नहीं ढूँढना पड़ेगा। इस वेबसाईट के जरिए आपको प्लाज्मा डोनर और आक्सीजन सिंलेडर आसानी से मिल जायेंगे।। आपको केवल इस वेबसाईट में दी गई जानकारी को भरना होगा। (http://unitedbyblood.com) पर जानकारी डालते है ये वेबसाइट आपके एरिया को खुद सेलेक्ट करके आपके इलाके में प्लाज्मा डोनर का नाम और उसका पता भी बता देगी।

शनि, 15 मई 2021 - 11:10 AM / by सार्थक अरोड़ा

Tags: Coronavirus, Plasma Donation, oxygen cylinders, oxygen, IAS Officer

Courtesy: Jagarn News