SBI

फोटो: India.com

एसबीआई ने खाताधारकों नहीं लौटाए 164 करोड़ रुपये, आईआईटी मुंबई ने दी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाताधारकों से डिजिटल भुगतान के तौर पर 164 करोड़ रुपये की वसूली करने वाले भारतीय स्टेट बैंक ने अब तक ये राशि खाताधारकों को नहीं लौटाई है। इस संबंध में आईआईटी मुंबई ने एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार के निर्देशों के बाद भी सिर्फ 90 करोड़ रुपये ही खाताधारकों को लौटाए गए है। दरअसल बैंक ने अप्रैल 2017 से 2020 के बीच 17.70 रुपये की राशि के जरिए ये करोड़ों रुपये वसूले है।

सोम, 22 नवंबर 2021 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: SBI, STATE BANK OF INDIA, pradhanmantri jan dhan yojna

Courtesy: PTI

Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana

फोटोः Newsd.in

जन-धन योजना से भारत में बदली विकास की गति : पीएम मोदी

भारत में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अगस्त 28 को सात साल पूरे हो गए। प्रधानमंत्री ने इस योजना को सफल बनाने के लिए मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि इस योजना से लोगों को वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने में बहुत मदद मिली है। योजना के कारण लोगों का जीवन पहले से बेहतर हुआ है। इससे भारत में विकास की गति भी बदली है।

शनि, 28 अगस्त 2021 - 08:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Prime Minister Narendra Modi, pradhanmantri jan dhan yojna, India, PM Modi

Pradhanmantri Jandhan Yojna

फोटो: Indian Express

पूरे हुए PMJDY के सात साल, बैंक में अब तक खुले इतने खाते

देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना को आज सात साल पूरे हो गए हैं। इन सात वर्षों में, 43.04 करोड़ से अधिक जनधन बैंक खाते खोले गए हैं। साल 2014 में अगस्त 28 को जन धन योजना वित्तीय समावेशन के राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत हुई थी। इन खातों में वर्तमान में 1,46,231 करोड़ रुपये जमा हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आज मार्च 2015 की तुलना में तीन गुना ज्यादा बैंक खाते खोले गए हैं। 

शनि, 28 अगस्त 2021 - 12:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: pradhanmantri jan dhan yojna, PM Modi, bank account

Courtesy: Band Box News