cylender-price

फोटो: Khabar Satta

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आयी गिरावट

नए वित्त वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। नई कीमत अप्रैल 1 से लागू होगी। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव गिर रहा है, यही वजह है कि इन उत्पादों की कीमत में गिरावट आएगी। अभी गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपए है जो कीमत में कटौती के बाद अप्रैल एक से यह घटकर दिल्ली में 809 रुपए हो जाएगी।

गुरु, 01 अप्रैल 2021 - 02:36 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: gas cylinder, Petroleum, Price decrease

Oil price

फोटो: TheIndianExpress

पेट्रोल के भाव में 18 पैसे और डीजल के भाव में 17 पैसे की हुई कमी

सरकारी तेल कंपनियों (ओएमसी) ने एक साल में पहली बार पेट्रोल के भाव में 18 पैसे और डीजल के भाव में 17 पैसे की कमी की है। यह कमी कच्चे तेल की कीमत में आई कमी के कारण की गई है जो मार्च 11 को 70 डॉलर प्रति बैरल थी वह मार्च 23 को घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई थी। वहीं चुनावों के कुछ हफ्ते पहले साल भर में पहली बार तेल की कीमतों में कटौती के पीछे पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को भी कारण बताया जा रहा है। 

गुरु, 25 मार्च 2021 - 06:02 PM / by Shruti

Tags: petrol diesel price, Price decrease, Crude Oil, International Oil Markets