Public Holiday

फोटो: Punjab Kesari

दिल्ली सरकार ने 8-10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश के लिए जारी की अधिसूचना

दिल्ली सरकार ने अगस्त 23 को एक अधिसूचना जारी कर जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। अधिसूचना के अनुसार, नई दिल्ली जिले में सभी बैंक, वित्तीय संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के सभी सरकारी और निजी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान भी तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे। 

गुरु, 24 अगस्त 2023 - 04:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: g20 summit 2023, notifies, Public Holiday, sept-8-10, delhi goverment

Courtesy: News 18

Delhi Government Declares Public Holiday On Chhath Puja

फोटो: Times Now News

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के कारण नवंबर 10 को घोषित किया सार्वजनिक अवकाश

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के कारण नवंबर 10 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पिछले हफ्ते, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यमुना नदी के किनारे को छोड़कर दिल्ली में निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा मनाने की अनुमति जारी की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी आदेशानुसार "छठ पूजा दिल्ली के एनसीटी के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। तदनुसार, दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के कारण 10 नवंबर, 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया… read-more

शनि, 06 नवंबर 2021 - 10:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Manish Sisodia, Public Holiday, Chhath Puja

Courtesy: Jansatta News

Muharram

फोटो: Calendar Date

उत्तराखंड सरकार ने मुहर्रम के अवकाश हेतु जारी किए नए आदेश

उत्तराखंड सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अगस्त 18 को मोहर्रम के अवकाश के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेश के अनुसार अवकाश को लेकर  संशोधन करने के बाद अब मुहर्रम के लिए अगस्त 20 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इससे पहले मुहर्रम के लिए अगस्त 19 को सार्वजनिक अवकाश था। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने अधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 03:40 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Uttarakhand, muharram, Public Holiday, Indian muslims

Courtesy: GKM News

LIC

फोटो: News Chuski

LIC कर्मचारियों को अब मिलेगी हफ्ते में दो दिन छुट्‌टी

भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार और रविवार को पब्लिक हॉलीडे की घोषणा की है। मई 10, 2021 से एलआईसी ऑफिस में हफ्ते में 5 दिन ही कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार अप्रैल 15, 2021 की अधिसूचना में भारत सरकार द्वारा हर शनिवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है और सोमवार से शुक्रवार कार्यालय का समय सुबह 10 से शाम 5.30 तक रहेगा।

गुरु, 06 मई 2021 - 07:35 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Life insurance, Company, week off, Public Holiday, 5 days working, public notice

Courtesy: India Tv