Lumpy Skin Disease

फोटो: Jagran Images

लम्पी स्किन डिज़ीज़ से पंजाब में 400 से अधिक मवेशियों की मौत; अधिकारियों ने जारी की एडवाइजरी

गुजरात के बाद लम्पी स्किन डिजीज ने अब पंजाब को अपनी चपेट में ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक महीने के भीतर 400 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है, जबकि 20,000 संक्रमित हो गए हैं। पंजाब पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक राम पाल मित्तल ने कहा कि चंडीगढ़, मुक्तसर, मोगा, जालंधर, बठिंडा फरीदकोट और बरनाला सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। वायरल संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। 

रवि, 07 अगस्त 2022 - 01:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Lumpy Skin Disease, Kills, Punjab authorities, issue advisory

Courtesy: Navbharat Times