Inspirational story

फोटो: TOI

केरला का एक कुली केपीएससी परीक्षा पास कर बना अधिकारी

केरल के मन्नार निवासी श्रीनाथ ने एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर फ्री वाई-फाई की सेवा और लाइट की रोशनी के सहारे पढ़कर केरला पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम पास किया है। गरीबी में पले-बढ़े श्रीनाथ ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की थी पर पढ़ने की चाह और अपनी मेहनत पर भरोसे ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के बाद भी वर्ष 2018 में केपीएससी का एग्जाम पास कर अपना मुकाम हासिल कर लिया। 

बुध, 17 मार्च 2021 - 08:30 PM / by Shruti

Tags: Inspirational story, Kerala, Railway station wifi, Officer, KPSC

Courtesy: Apna Bihar News