Violence

फ़ोटो: Hindustan

रामनवमी हिंसा में जिन्हें बनाया आरोपी, वो मार्च से हैं जेल में बंद

मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने रामनवमी रैली हिंसा में बाईक को आग के हवाले करने के आरोप में शहबाज़, फकरू और रऊफ पर एफआईआर दर्ज की है, पर अभी तक खुलासा हुआ है कि ये तीनों मार्च 5 से जेल में बंद है। तीनों पर पहले ही धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इधर पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है कि जेल में बंद अपराधी रामनवमी की रैली में आगजनी कैसे कर सकता है। 

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 05:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: mp police, Ramnavmi, violence, Prisoners

Courtesy: NDTV Hindi

BBMP

फोटो: The Indian Express

रामनवमी के मौके पर कर्नाटक में नहीं बिकेगा मांस

वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने अप्रैल 10 को होने वाली रामनवमी के मौके पर अपने क्षेत्र के बूचड़खानों और मांस की दूकानों को बंद करने का फैसला किया है। इससे पूर्व दिल्ली समेत कई शहरों में मांस की दुकानें बंद किए जाने के निर्देश जारी हो चुके हैं। भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने रामनवमी के मौके पर देशभर में मांस की बिक्री ना किए जाने की बात कही थी।

शुक्र, 08 अप्रैल 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Karnataka, karnataka government, Ramnavmi

Courtesy: AajTak News