दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों तक पहुंचाने वाले जितेंद्र यादव के बेटे को पुलिस ने फंसाया: Madhubani Rape Case
भाजपा नेता जितेंद्र झा ने आरोप लगाया कि बिहार के मधुबनी में फरवरी 25 को हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी पुलिस के देने वाले संजय झा को आरोपी बनाकर फंसाया गया है। जितेंद्र झा का आरोप है कि साजिश के तहत उनके बेटे यानी संजय झा को शिकार बनाया है। जितेंद्र ने कहा कि अगर पुलिस उनके निर्दोष बेटे को रिहा नहीं करती है तो 72 घंटों में वो अनशन करेंगे। मांग पूरी न होने पर आत्मदाह भी करेंगे।
Tags: BJP, Bihar, Rape Case, Bihar Police, Jitendra Jha
Courtesy: Hindustani Media
फोटो: Mohalla Media Live
रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार हुआ फ्रीडम 251 स्मार्टफोन का फाउंडर
दिल्ली पुलिस ने रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप में फ्रीडम 251 के फाउंडर मोहित गोयल सहित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मोहित गोयल ने केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत मात्र 251 रूपये में स्मार्टफोन लांच करने की झूठी घोषणा की, जिससे गोयल पर धोखाधड़ी से जुड़े 48 केस दर्ज हैं, जिसका बदला लेने के लिए मोहित अपने दोस्त सहित रेप पीड़िता को पिछले एक वर्ष से बदला लेने के लिए धमकी दे रहा था।
Tags: arrested, Delhi Crime, Digital India, Rape Case
Courtesy: Hindustan news
फोटोः The Sentinel Assam
मोतिहारी में सात वर्ष की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी फरार
बिहार के मोतिहारी में एक सात वर्ष की बच्ची की सितंबर 21 की शाम को रेप कर हत्या कर आरोपी परिवार के साथ फरार हो गया। जब बच्ची हर दिन की तरह पड़ोसी के घर टीवी देखने पहुंची तो बिजली जाने के कारण टीवी बंद हो गया। अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया और उसकी हत्या करके बच्ची के शव को मंदिर परिसर में बनी झोपड़ी में फंदे से लटका दिया।
Tags: Rape Case, Murder Case, motihari
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटोः Times of India
चिराग पासवान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के भतीजे और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पासवान के खिलाफ रेप केस में FIR दर्ज होने के साथ ही चिराग पासवान को भी आरोपी बताया जा रहा है। इस पर चिराग पासवान ने सितंबर 15 को कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनको पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी। चिराग पासवान पर इस मामले में पता होने के बाद भी कुछ नहीं करने और सबूत मिटाने का आरोप लगाया गया है।
Tags: ljp leader, Chirag Paswan, Rape Case, prince raj paswan
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Business Insider India
जज के अमानवीय फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग: स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड में एक 17 साल की नाबालिग से 11 मिनट तक हुए रेप को कम अवधि का बताकर जज ने दोषी की सजा 51 महीने से घटाकर 36 महीने की कर दी। जज के इस फैसले से लोगों में काफी आक्रोश है। जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर जज के फैसले का विरोध कर रहे हैं। स्विट्ज़रलैंड के बड़े राजनेताओं ने भी जज के इस अमानवीय फैसले पर नाराजगी जताई है।
Tags: Switzerland Court, protest, Rape Case, World
Courtesy: Aaj Tak News