Rapido auto

फ़ोटो: One india

रैपिडो ऑटो ड्राइवर ने युवती से की छेड़छाड़, कूद कर बचानी पड़ी जान

तमिलनाडु के कोयंबटूर से रैपीडो कैब सर्विस के ऑटो ड्राइवर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।दरअसल पीड़िता युवती ने रात में करीब 12.30 बजे ऑटो बुक किया था, जिसमें यात्रा के दौरान ऑटो ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करने लगा। हालांकि युवती ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन इस दौरान उसे गंभीर चोटें भी आई। ऑटो ड्राइवर का नाम मोहम्मद सादिक बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

बुध, 31 अगस्त 2022 - 11:30 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Rapido, auto driver, teasing, Tamilnadu

Courtesy: Aajtak

Rapido

फोटो: The News Minute

रैपिडो की इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सेवा जल्द होगी शुरू

देश की प्रसिद्ध बाइक टैक्सी प्लेटफार्म रैपिडो ने ZYPP इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की घोषणा कर दी है। कंपनी अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा देगी। यह सुविधा मार्च में ही दिल्ली से शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सेंका ने कहा, “भारत सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजारों में से एक है, जिसका वर्तमान में केवल 1 प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक है।" रैपिडो ईवी राइड्स के लॉन्च के साथ सेंका ने अपने ग्राहकों को एक अनूठा… read-more

गुरु, 25 मार्च 2021 - 12:33 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Rapido, Electric Vehicles, eco-friendly, new launch

Courtesy: Jagran

Rapido Bike Rental Service

फोटो: Patrika News

रैपिडो कंपनी ने भारत में लॉन्च की बाइक रेंटल सर्विस

रैपिडो कंपनी ने फरवरी 10 को अपनी बाइक रेंटल सर्विस भारत में लाॅन्च कर दी है। इस नई बाइक रेंटल सर्विस के कारण लोगों को ड्राइवर सहित चुने गए समय के साथ एक बाइक मिल सकेगी। इस बाइक को ग्राहक 6 घंटो तक के लिए बुक कर सकेंगे, जिस वजह से उन्हें बार-बार कोई बाइक बुक नहीं करनी पड़ेगी। फिलहाल के लिए यह सर्विस केवल 6 शहरों  बैंगलोर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में उपलब्ध की जाएगी। 

बुध, 10 फ़रवरी 2021 - 03:33 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Rapido, bike rental service, Rental services, Consumer plans

Courtesy: Jagran News