Torn bank note

फोटो: I am Gujarat

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया फटे, पुराने नोट बदलने की सुविधा में कुछ बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने फटे, पुराने नोट बदलने में कुछ बदलाव किए है। इसके तहत अब देशभर में लोग आरबीआई के कार्यालयों और चुनिंदा बैंक शाखाओं में जाकर नोट बदल सकते है। हालांकि नोट बदलने की सुविधा हर बैंक में नहीं होती है। आरबीआई की ओर से बैंकों को भी निर्देशित किया गया है कि उन्हें नोट बदलने का नोटिस बैंकों में लगाना होगा। यही नहीं कोई बैंक कर्मचारी भी नोट बदलने से ग्राहक को इंकार नहीं कर सकता है।

रवि, 22 अगस्त 2021 - 09:40 AM / by रितिका

Tags: RBI, Reserve bank of India, Bank, Bank Notes

Courtesy: News 18 Hindi

HDFC BANK

फोटो: The Economic Times

एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड जारी करने की रोक से मिली राहत, बैंक के शेयरों में आया उछाल

एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड प्रतिबंध के मामले में आरबीआई से बड़ी राहत मिली है। आरबीआई ने दिसंबर और फरवरी में एचडीएफसी बैंक  के इंटरनेट बैंकिग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटीज में कुछ गड़बड़ियों के बाद इसे नए क्रेडिट कार्ड लगाने से रोक दिया था। प्रतिबंध हटने की पुष्टि के साथ ही एचडीएफबीसी बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में ही तीन फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बुध, 18 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Reserve bank of India, HDFC BANK, SHARE MARKET, Bull in Market

Courtesy: India.com

ATM

फोटो: Times Of India

एटीएम में कैश ना होने पर बैंक पर लगेगा जुर्माना: आरबीआई

बैंको के एटीएम में कैश न होने पर, ग्राहकों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस दिशा में कुछ सख्त कदम उठाए हैं। आरबीआई के इस नियम के तहत अक्टूबर एक से किसी एटीएम में 10 घंटे के भीतर नकदी ना डालने पर संबंधित बैंक पर 10,000₹ का जुर्माना लगेगा। आरबीआई के अनुसार 'जुर्मना लगाने के पीछे मकसद है कि लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई एटीएम में पर्याप्त धन उपलब्ध हो'।

बुध, 11 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Reserve bank of India, ATM, Banks, bank customers

Courtesy: India.Com

RBI

फोटो: Live Mint

लगातार सातवीं बार रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई कमी नहीं की है। ये पहले की तरह न्यूनतम स्तर पर बरकरार रहेगी। ये सातवीं बार है जब रेपो रेट में दिग्गज बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 22 मई 2020 को इसमें बदलाव हुआ था। इस समय रेपो रेट चार फीसदी है। वहीं मॉर्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट 4.25% बना हुआ है। वहीं रिवर्स रेपो रेट 3.35% और बैंक रेट 4.25% पर, यानी अपने पुराने स्तर पर बरकरार है।

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 05:10 PM / by रितिका

Tags: Reserve bank of India, Indian Banks, Bank, repo rate

Courtesy: Amar Ujala News

Induslnd Bank

फोटो: Navbharat Times

आरबीआई ने इंडसइंड बैंक को 'एजेंसी बैंक' के रूप में किया सूचीबद्ध

इंडसइंड बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 'एजेंसी बैंक' के रूप में कार्य करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इससे बैंक, सरकार के नेतृत्व वाले व्यवसायों से संबंधित लेनदेन करने के लिए पात्र हो जाता है। इसमें राज्य/केंद्र सरकार की ओर से सीबीडीटी (CBDT), सीसीबीआईसी (CCBIC), जीएसटी (GST),वैट (VAT) और राज्य उत्पाद शुल्क की राजस्व प्राप्तियों से संबंधित लेनदेन संभालना, लघु बचत योजनाओं से संबंधित पेंशन भुगतान के लिए लेनदेन करना और स्टांप कर शुल्क का… read-more

बुध, 04 अगस्त 2021 - 07:50 PM / by मनोज बिष्ट

Tags: Reserve bank of India, IndusInd Bank Ltd

Courtesy: Navbharat Times

Reserve Bank of India

फोटो: Indian Express

आरबीआई ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोवा स्थित मडगाम अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है। बैंक ने साफ कर दिया है कि वो वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में समर्थ नहीं है। बैंक का कहना है कि गोवा के ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज से भी बैंक बंद करने के लिए कहा गया है। बैंक ने कहा कि मडगाम बैंक के पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। 

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: RBI, Reserve bank of India, business, Bank

Courtesy: Times Now Hindi

RBI and Digital Currency

फोटो: Entrackr

देश में डिजिटल करेंसी शुरू करने की तैयारी कर रही है आरबीआई

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही देश में डिजिटल करेंसी की शुरुआत कर सकता है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने जुलाई 22 को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को डिजिटल करेंसी में होने वाले उतार-चढ़ाव के असर से बचाना होगा। आरबीआई एक रणनीति के तहत इस पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार लागू किया जाएगा, जिससे बैंक व्यवस्था और मौद्रिक नीति पर कोई दबाव ना पड़े। 

शुक्र, 23 जुलाई 2021 - 01:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Reserve bank of India, Digital Currency, National, business

Courtesy: Aajtak News

ATM Transaction

फोटो: DNA India

अगस्त 1 से एटीएम से पैसा निकालना होगा महंगा

आरबीआई के आदेश के मुताबिक अगस्त1 से बैंक एटीएम पर इंटरचेंज चार्ज में दो रुपये बढ़ जाएंगे। इसके बाद एटीएम से पैसा निकालना महंगा हो जाएगा। नए नियमों के अनुसार बैंक एटीएम से ग्राहक हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। दूसरे बैंकों का एटीएम उपयोग करने पर मेट्रो सिटी में तीन और नॉन मेट्रो सिटी में 5 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन मिलेंगी। इसके अतिरिक्त एटीएम इस्तेमाल करने पर बैंको को भुगतान करना होगा।

गुरु, 22 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Online Transactions, RBI, Reserve bank of India, Bank

Courtesy: Abp Live

Matercard

फोटो: TechCrunch

भारतीय रिजर्व बैंक ने मास्टरकार्ड पर लगाई रोक

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) ने मास्टरकार्ड पर प्रतिबंध लगा दिया है। रिजर्व बैंक का यह फैसला जुलाई 22 से लागू होगा। मास्टरकार्ड द्वारा डेटा स्टोरेज नियमों का पालन नहीं किए जाने पर आरबीआई ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत यह कारवाई की। इस फैसले के बाद अब बैंक ग्राहकों को मास्टर डेबिट आर क्रेडिट कार्ड जारी नहीं कर पाएंगे। हालांकि इस फैसले का मास्टरकार्ड के मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

शनि, 17 जुलाई 2021 - 10:02 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Mastercard, Reserve bank of India, business, National

Courtesy: Zee Business Hindi

Reserve Bank Of India

फोटो: The Indian Express

ATM से महीने में 5 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर कटेंगे 21 रुपए: RBI

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) एटीएम ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। इस नियम के अनुसार जनवरी 1, 2022 से एक महीने में 5 बार से ज्यादा ATM से पैसे निकालने पर 21 रुपए लगेंगे। अभी बैंक 20 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज वसूल करती हैं। एटीएम के ट्रांजेक्शन चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोत्तरी की गई है। ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम पर भी 5 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती रहेगी।

शुक्र, 11 जून 2021 - 11:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: RBI, Reserve bank of India, Indian Banks, Bank

Courtesy: Bhaskar News