Women Empowerment

फोटो: The Better India

उत्तराखंड: वन अधिकारी की मदद से आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन रहीं ग्रामीण महिलाएं

उत्तराखंड: भद्रीगाड रेंज की वन रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति इस रेंज के अंतर्गत आने वाले पाँच गांवों की महिलाओं को अलग-अलग कौशल की ट्रेनिंग देकर उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना रही हैं। कीर्ति ने इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ‘धात्री’ नामक स्टोर की शुरुआत भी की है जिसमें 100 से ज्यादा उत्पाद रखे गयें हैं। उनकी इस मदद से 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल चुका है जिससे आज वो एक लाख रुपये तक कमा पा रही हैं। 

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 07:28 PM / by Shruti

Tags: Women Empowerment, rural women, Uttarakhand, Forest Ranger, imitative