Women Empowerment

फोटो: The Better India

उत्तराखंड: वन अधिकारी की मदद से आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन रहीं ग्रामीण महिलाएं

उत्तराखंड: भद्रीगाड रेंज की वन रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति इस रेंज के अंतर्गत आने वाले पाँच गांवों की महिलाओं को अलग-अलग कौशल की ट्रेनिंग देकर उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बना रही हैं। कीर्ति ने इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ‘धात्री’ नामक स्टोर की शुरुआत भी की है जिसमें 100 से ज्यादा उत्पाद रखे गयें हैं। उनकी इस मदद से 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल चुका है जिससे आज वो एक लाख रुपये तक कमा पा रही हैं। 

बुध, 07 अप्रैल 2021 - 07:28 PM / by Shruti

Tags: Women Empowerment, rural women, Uttarakhand, Forest Ranger, imitative

Chandigarh Forest Department

फोटोः Vacancy

चंडीगड़ वन विभाग भर्ती 2020: फॉरेस्ट गॉर्ड और फॉरेस्टर के पदों के लिए करें आवेदन

चंडीगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गॉर्ड और फ़ॉरेस्टर पदों के लिए भर्तियां निकाल दी हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितम्बर 29 से शुरू हो चुकी है। यह भर्ती कुल 20 पदों के लिए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fwdchd.in पर जा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तिथि अक्टूबर 20 है। उम्मदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा और इस परीक्षा में… read-more

बुध, 30 सितंबर 2020 - 12:42 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Forest Department, Forest Ranger, Forest Ranger Recruitment, Forester

Courtesy: PATRIKA NEWS