Samsung Galaxy S22 Series

फोटो: Patrika News

Samsung Galaxy S22 Series भारत में हुई लॉन्च

Samsung ने भारत में आज अपनी Samsung S22 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra शामिल हैं। Galaxy S22 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें आइकॉनिक S-Pen सपोर्ट दिया है। सीरीज के इन स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग फरवरी 23, 2022 से शुरू होगी। Galaxy S22 सीरीज मे Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। Galaxy S22 में फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में है… read-more

गुरु, 17 फ़रवरी 2022 - 07:40 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Samsung Galaxy, Samsung S Series, new launch, FLAGSHIP PHONES

Courtesy: Gadgets 36

Nasa Galaxy

फोटो: Nasa

नासा के हबल टेलिस्कोप ने पेश की तारों के समूह की तस्वीर

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हबल स्पेस टेलिस्कोप ने आकाशगंगा के बाहर स्मॉल मैगनेलिक क्लाउड में मौजूद तारों के समूह यानी क्लस्टर की तस्वीर ली है। इसकी दूरी धरती से 2 लाख 10 हजार प्रकाशवर्ष दूर है। वैज्ञानिकों ने इसे NGC 346 नाम दिया है। इस तस्वीर में कुछ नीले सितारों के गुच्छे भी है। नासा के अधिकारियों के अनुसार तस्वीर में धूल के छोटे गुबार है जो केंद्र की तरफ जाते दिख रहे है।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 03:40 PM / by रितिका

Tags: NASA, NASA ASTRONAUTS, Samsung Galaxy, Space

Courtesy: Navbharat Times

Samsung Galaxy S22

फोटो: Appdated

Samsung S22 सीरीज के फीचर्स लीक, कैमरा होगा खास

Samsung की सबसे लोकप्रिय "S" सीरीज के नए स्मार्टफोन S22 सीरीज के फीचर्स लीक हो गए हैं। ये S21 का सक्सेसर होने वाला है। इस सीरीज में S22, S22+ और S22 अल्ट्रा नाम के मॉडल होंगे। इस सीरीज में 6 इंचज़ का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा। S22 और S22+ में 50MP का एक नया ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। वहीं S22 अल्ट्रा 108MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ सकता है। हालांकि अभी इसकी तारीख का खुलासा नही हुआ है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: Samsung Galaxy, Galaxy-S21 Series, TRIPLE CAMERA, Galaxy S22 series

Courtesy: Zee News

Samsung Galaxy A22 5G

फोटो: LetsGoDigital

लॉन्च हुआ दमदार बैटरी वाला Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी वाले Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग का ए सीरीज का यह पहला 5G स्मार्टफोन है। इसके दो वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे। छह जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 जबकि आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया  है। 

शनि, 24 जुलाई 2021 - 08:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Samsung Glaxy A22 5G, Samsung Galaxy, new launch, Technology

Courtesy: Zee News Hindi

Flipkart big saving days

फ़ोटो: Apple.com

Flipkart के बिग सेविंग डेज सेल पर मिलेगा ज़बरदस्त डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल जुलाई 25 से जुलाई 29 तक चलेगी। इस सेल में कई बड़े ब्रैंड्स पर बहुत तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। Poco X3 Pro 23,999 रुपये के साथ आता है। इसे सेल के दौरान 17,249 रुपये में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा iPhone 12, iphone 12mini, samsung f62 और xiaomi का mi11 lite  की कीमतो में भी कटौती की जाएगी। हालांकि फ्लिपकार्ट ने सभी डील्स को लेकर अभी खुलासा नहीं किया है।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 04:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: flipkart big saving days, Poco X3, iphone 12, Samsung Galaxy

Courtesy: Aaj Tak News

Samsung Galaxy f22

फोटो: gadgets 360

भारत में आज से शुरू होगी Samsung Galaxy F22 की सेल

भारत में सैमसंग के एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy F22 की बिक्री जुलाई 13 से शुरू हो जाएगी। 6000 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाला ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसके दो वेरिएंट्स को बाजार में उतारा गया है। इसके  4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की कीमत 12,499 जबकि 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है।

मंगल, 13 जुलाई 2021 - 02:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Samsung Galaxy, Samsung India, new launch, Technology

Courtesy: Aaj Tak News

Samsung smartphone price hike

फ़ोटो: NDTV

Samsung के तीन स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी, जाने नई कीमतें

सैमसंग ने अपने तीन स्मार्टफ़ोन्स Samsung Galaxy F02s, Samsung Galaxy M02s और Samsung Galaxy A12 की कीमत भारत में बढ़ा दी हैं। तीनो स्मार्टफोन के सभी वैरिएंट में 500 रुपये का इज़ाफ़ा किया गया है। इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है। पहले Samsung Galaxy F02s के बेस वैरिएंट की कीमत 8,999 थी, तो अब ये 9,499 रुपये में मिलेगा। M02s और A12 के बेस वैरिएंट अब 9,499 और 13,499 रुपये की कीमत देकर खरीदने पड़ेंगे।

सोम, 12 जुलाई 2021 - 07:15 PM / by अजहर फारूक

Tags: Samsung Galaxy, Galaxy A12, M02s, F02s, Price Hike

Courtesy: Ndtv Hindi News

Samsung Galaxy M52

फोटो: Price Pony

बड़ी बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy M52 5G

Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G जल्द लॉन्च किया जा सकता है। लीक खबरों के मुताबिक स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट देखने को मिलेगा। नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP ISOCELL GW3 का होगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

बुध, 30 जून 2021 - 07:01 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Smartphones, Samsung Galaxy, Samsung Series, new launch

Courtesy: Live Hindustan

Samsung Galaxy M32

फोटो: Gizmochina

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M32 को दो वेरिएंट्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 6.4 इंच इंच की फुल  एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। 

सोम, 21 जून 2021 - 01:25 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Samsung Series, Samsung Galaxy, new launch, Technology

Courtesy: Aaj Tak

Samsung M32

फोटो: GSMArena

जून 21 को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन

Samsung का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 जून 21 को लॉन्च होने वाला है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और MediaTek G85 प्रोसेसर के साथ आएगा। M32 में 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए इसमे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन 64MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इस नए स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये तक हो सकती है।

रवि, 20 जून 2021 - 01:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Samsung Galaxy, Samsung Series, Samsung India, new smartphone

Courtesy: Jagran News