sawan somvaar

फोटो: India TV

शुरू होने वाला है सावन का महीना, इस वर्ष पड़ेंगे पांच सोमवार

सावन का पावन महीना जुलाई 14 से शुरू हो रहा है। संक्रांति के अनुसार सावन की शुरुआत जुलाई 16 से होगी। वहीं पूर्णिमा और संक्राति के मुताबिक सावन का पहला सोमवार जुलाई 18 को पड़ेगा। इसी दिन पंचमी तिथि भी है, जिस कारण नाग पंचमी भी मनाई जाएगी। दूसरा सोमवार जुलाई 25, तीसरा अगस्त एक, चौथा अगस्त आठ और पांचवा सोमवार अगस्त 15 को पड़ेगा। सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करने का विशेष महत्व होता है।

बुध, 22 जून 2022 - 04:30 PM / by रितिका

Tags: Sawan Somvaar, saawan, Religion, Hindu Religion

Courtesy: ABP Live