SBI

फोटोः Mahendra Guru

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को डिजिटल फ्राॅड से किया सावधान

एसबीआई ने सितंबर 18 को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए अपने ग्राहकों कोडिजिटल फ्रॉड से सावधानी बरतने को कहा है। बैंक के अनुसार फेक कस्टमर केयर नंबर से डिजिटल फ्राॅड की समस्या काफी बढ़ गई है। बैंक ने जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग और अपनी निजी जानकारियाँ किसी के साथ साझा ना करने को कहा है। आप के साथ अगर कोई फ्रॉड होता है तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर… read-more

रवि, 19 सितंबर 2021 - 08:10 PM / by Surbhi Shaw

Tags: SBI, CUSTOMERS, Bank fraud, Crime

State Bank of India

फोटो: India.com

आज रात बंद रहेंगी एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सुविधाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, योनो तथा योनो बिजनेस सहित अन्य सर्विसेज सितंबर 4 की मध्य रात्रि 10 बज कर 35 मिनट से लेकर सितंबर 5 की सुबह एक बजकर 35 मिनट तक मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते बंद रहेंगी। इसकी जानकारी एसबीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा सितंबर 3 को जारी की गई है। जानकारी देते हुए बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनके साथ देने का अनुरोध… read-more

शनि, 04 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SBI, Internet Services, Banking services, STATE BANK OF INDIA

Courtesy: Dainik Bhaskar

SBI

फोटो: DNA India

एसबीआई ने छात्रों के लिए एक्टिव की रिफंड विंडो

भारतीय स्टेट बैंक ने अपरेंटिस भर्ती 2020 के 8500 पदों पर आवेदकों के लिए रिफंड का लिंक एक्टिव कर दिया है। बैंक की वेबसाइट पर जाकर इस आवेदक लिंक के जरिए अपनी जमा की हुई राशि वापस मंगा सकते है। ये लिंक वेबसाइट पर अगस्त 31 की रात 11.59.59 सेकेंड तक उपलब्ध रहेगी। बता दें बैंक ने ये भर्तियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लिए… read-more

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 04:00 PM / by रितिका

Tags: SBI, STATE BANK OF INDIA, Indian Banks, recruitment

Courtesy: NBT News

State Bank Of India

फोटो: The Financial Express

SBI में नौकरी पाने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई!

स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक में अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्ती चल रही है। इस भर्ती के तहत कुल 6,100 पद भरे जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आधिकारिक पोर्टल https://sbi.co.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जुलाई 6 जुलाई से जुलाई 26 तक आवेदन कर सकते हैं। 

रवि, 25 जुलाई 2021 - 06:40 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SBI, apprentice post, recruitment

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

SBI extended their timing

फ़ोटो: DND

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2 घंटे बढ़ाई गई समय सीमा

कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद एस.बी.आई बैंक की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पहले जहां बैंक 10 से 2 बजे तक खुल रहा था, तो अब वहीं ये 10 से 4 तक खुलेंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी कार्यालय या तो बंद कर दिए गए थे, या फिर उनकी समय सीमा घटा दी गई थी।

मंगल, 01 जून 2021 - 08:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: Timing, SBI, covid 19, Consumer

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

SBI

फोटो: The statesmen

एसबीआई: भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली जूनियर एसोसिएट के लिए भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लेविकल केडर में जूनियर एसोसिएट की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसबीआई द्वारा कुल 5237 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गयी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर मई 17,2021 तक आवेदन कर सकते हैं। हर उम्मीदवार केवल एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है, और उम्मीदवार को वहां की स्थानीय भाषा बोलने और लिखनी आनी चाहिए। इसलिए किसी भी राज्य को चुनने से पहले पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ले।

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 07:29 PM / by अवनीश देव पांडे

Tags: SBI, vacancies, junior associate

Courtesy: Daink bhaskar

Recruitment 2021

फोटो: Live law

एसबीआई ने फार्मासिस्ट के 67 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फार्मासिस्ट के 67 पदों पर भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार मई 3 तक आवेदन दे सकते हैं। आवेदनकर्ता की योग्यता इन पदों के लिए बी. फार्मा, एम. फार्मा या डी फार्मा के साथ 1 साल का अनुभव भी होना अनिवार्य है। 

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 10:02 AM / by Shruti

Tags: SBI, Job search, Government Jobs, Pharmacist, vacancy

Courtesy: bhaskar news

Recruitment

फोटो: LiveLaw

भारतीय स्टेट बैंक ने 179 कार्यकारी फील्ड ऑफिसर पदों के लिए निकाली भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर 179 कार्यकारी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्रैल 20 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता की उम्र 60 से 63 साल के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा, जिसमें चुने हुए उम्मीदवार को वेतन स्वरूप हर महीने 30,000 - 35,000 रुपए सैलरी दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार को तय प्रारूप में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

रवि, 28 मार्च 2021 - 10:07 PM / by Shruti

Tags: SBI, recruitment, Career, Job Vacancy, vacancy

Courtesy: Bhaskar News

Covid

फ़ोटो: New Indian express

एसबीआई के मुताबिक दूसरी लहर में 25 लाख लोग होंगे कोरोना संक्रमित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कोरोना की दूसरी लहर का दावा करते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस लहर के तहत देश में 25 लाख लोग संक्रमण का शिकार होंगे व यह लहर 100 दिनों तक चलेगी। वहीं, एसबीआई ने रिपोर्ट में लॉकडाउन को लेकर भी अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि लोकल लेवल पर लॉकडाउन या प्रतिबंध प्रभावित नहीं है और सामूहिक टीकाकरण महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए एकमात्र उम्मीद है। बता दें कि बीते 24 घन्टे में देश में 53,476 नए मामलें दर्ज किए गए हैं… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, SBI, Covid-19, SECOND WAVE

Courtesy: Outlook hindi

SBI

फोटो: IANS

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI कर रहा है प्रॉपर्टी की नीलामी

अगर आप नया सस्ता घर खरीदना चाहते हैं तो देश का सबसे बड़ा बैंक SBI प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है। मार्च  5 को मेगा ई-ऑक्शन किया जाएगा। नीलामी में आप 1000 से अधिक प्रॉपर्टी पर बोली लगा सकते हैं। इसमें रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल और एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल हैं| आपको बता दें कि यें वो प्रॉपर्टीज़ है जो डिफ़ॉल्ट में जा चुकी हैं। एसबीआई की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए हैं। (03340602403/40067351/40628253/40645316/40645207/40609118)… read-more

सोम, 01 मार्च 2021 - 07:04 PM / by अक्षित कुमार वेदयान

Tags: SBI, Bank, Properties, home

Courtesy: News18