फोटो: Samachar Jagat
मई 12 को गुजरात में 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए मई 12 को गुजरात का दौरा करेंगे। वह 19 हजार हितग्राहियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकान भी आवंटित करेंगे। एक बयान में कहा गया है कि वह गांधीनगर में 'अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन' में शामिल होंगे और गिफ्ट सिटी भी जाएंगे। बयान के मुताबिक गांधीनगर में कार्यक्रम के दौरान मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Tags: Gujarat, PM Modi, schemes, worth 44 hundred crores, started
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Axis Bank
ZFunds ने पेश की हर रोज 100 रुपये निवेश वाली SIP स्कीम
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ZFunds ने 100 रुपये की डेली एसआईपी (SIP) वाली म्यूचुअल फंड स्कीम शुरू कर दी है। स्कीम खासकर ग्रामीण इलाकों एवं छोटे कस्बों को ध्यान में रखते हुए लाई गई है। Z-Funds के को फाउंडर मनीष कोठारी ने कहा, लोग डेली एसआईपी में आसानी से निवेश कर सकते हैं। Z-Funds ने एक बयान में कहा, इस एसआईपी योजना को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, और टाटा म्यूचुअल फंड के साथ मिलकर पेश किया गया है।
Tags: Zfunds, SIP, MUTUAL FUNDS, Daily SIP, Launch, Rural area, schemes
Courtesy: ABP News
फोटो: News Nation
कैबिनेट बैठक में टेक्सटाइल क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना की हुई घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सितंबर आठ को हुई कैबिनेट बैठक में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देते हुए पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना) स्कीम लाने का फैसला लिया है। स्कीम के तहत सरकार दस अलग-अलग उत्पादों के लिए अगले पांच वर्षों तक 10,683 करोड रुपये से ज्यादा का पैकेज देगी। इस योजना के माध्यम से एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर अधिक जोर दिया जाएगा। इस फैसले से हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
Tags: PM Narendra Modi, modi cabinet meeting, schemes, Textile Industry
Courtesy: AajTak
फोटो: Twitter
देश में मजदूरों के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'ई-श्रम पोर्टल'
मोदी सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए अगस्त 26 को ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया है। इस पर कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्रवासी मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। पोर्टल की मदद से सरकार मजदूरों का एक पूरा डेटाबेस तैयार करेगी। इसके लिए केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र में करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और श्रम कार्ड जारी… read-more
Tags: Union labour ministry, ministry of labour and employment, online portal, schemes
Courtesy: Zee news
फोटो: The Hans India
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 25 को मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में उज्जवल योजना 2.0 का शुभारंभ किया। योजना के तहत 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। जिसमें पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध कराने के साथ ही चूल्हा फ्री में दिया जाएगा। साथ ही इस बार प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान भी किए गए हैं। उज्जला योजना का लाभ उठाने हेतु अब आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Tags: Yogi Adityanath, schemes, Ujjwala Scheme, uttarpradesh
Courtesy: Zee news Hindi
फोटो: Aajtak
छोटे कारोबारी फेसबुक की मदद से ले सकेंगे 50 लाख रुपये तक का लोन
फेसबुक इंडिया ने अगस्त 20 को जानकारी देते हुए छोटे कारोबारियों को लोन देने की बात कही है। इसके लिए कंपनी ने वित्तीय कंपनी इंडिफी के साथ साझेदारी की है। कंपनी के अनुसार इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को पांच लाख से 50 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इसके लिए कारोबारियों को 17 से 20% सालाना ब्याज भरना होगा। वहीं महिलाओं के लिए लोन में खास छूट देने की बात कहीं गई है।
Tags: Facebook, schemes, Launch, MSMEs
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: MyGov
युवा लेखकों के लिए प्रधानमंत्री ने शुरू की मेंटरशिप योजना
देश के युवा लेखकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेंटरशिप योजना की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत युवाओं को देश के स्वतंत्रता सेनानियों, उनसे जुड़ी घटनाओं और उनकी वीरता की गाथाओं के बारे में लिखना होगा। यह योजना इंडिया@75 परियोजना का हिस्सा है। इसकी शुरुआत मई 29, 2021 को की गई थी और प्रतियोगिता की अवधि को जून 1, 2021 से जुलाई 31, 2021 तक निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के जरिये 75 युवा-लेखकों का चयन किया जाएगा।
Tags: schemes, PM Narendra Modi, Indian Writers, Youth
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Getty images
ममता बनर्जी ने की अपने काम की तारीफ, कहा- हमारी योजनाओं से किसान लाभार्थी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए खुद को किसान हितैषी बताया है। ममता ने कहा- "हमारी योजना का प्रत्येक छोटा किसान हकदार है, लेकिन केंद्र की योजना में ऐसा नहीं है"। केंद्र की योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 2 एकड़ जमीन होनी चाहिए जिससे बंगाल में सिर्फ 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे जबकि राज्य सरकार की योजना से लगभग 70 लाख किसानों को लाभ मिलता है।
Tags: mamta banerjee, Farmer's Bill, West Bengal, schemes
Courtesy: Aajtak