SII Fire under Control

फोटोः GoNewsIndia

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के प्लांट में लगी आग को दमकल टीम ने किया काबू

महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के नए प्लांट में जनवरी 21 को लगी भीषण आग को 10 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर सफलतापूर्वक काबू में कर लिया है। SII के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर सभी को चिंता और प्रार्थनाओ के लिए धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने सभी को आश्वश्त किया कि इस आग से कोरोना वैक्सीन के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

पढ़ना जारी रखे 

read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 06:16 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serum Institute of India, Massive Fire, Fire Fighter

Courtesy: AMARUJALA NEWS

SII-Fire-pune-covidshield

फोटोः News18

SII प्लांट में लगी भीषण आग में जली टीबी के लिए लगाई जाने वाली BCG वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के पुणे स्थित नए प्लांट में भीषण आग लगने के बाद प्लांट में बन रहे BCG वैक्सीन के स्टॉक के जलने की खबर आ रही है। BCG वैक्सीन मुख्यतः टीबी की बीमारी में कारगर होती है तथा अन्य कई बीमारियों में बहुत उपयोगी साबित हुई है। यह वैक्सीन उस समय चर्चा में आयी जब कोरोना से बचाव के लिए इस वैक्सीन को एक विकल्प की तरह देखा जा रहा था। इंस्टीट्यूट के अधिकारियो के अनुसार बीसीजी वैक्सीन का ज़्यादा स्टॉक नहीं था जिससे क्षति कम पहुंची है… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 05:07 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: SII, Serum Institute of India, Massive Fire, BCG Vaccine

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Pune Serum Institue

फोटो: Business Today

Pune: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टिट्यूट में लगी आग, वैक्सीन सुरक्षित

भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोविड वैक्सीन का निर्माण करने वाली पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बिल्डिंग में भीषण रूप से आग लगी है। यह आग हडप्सर में मौजूद सीरम इंस्टिट्यूट की एक नई बिल्डिंग की दूसरी मंज़िल पर लगी है, जहां BCG वैक्सीन से जुड़ा काम चल रहा था। ANI ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि 'वैक्सीन एवं वैक्सीन का औद्योगिक कारखाना (manufacturing plant) सभी सुरक्षित हैं। 'पुणे फायर डिपार्टमेंट की ओर से यह जानकारी प्राप्त हुई है… read-more

गुरु, 21 जनवरी 2021 - 04:28 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Serum Institute of India, Coronavirus Vaccine, Covid-19, Massive Fire

Courtesy: ANI Twitter

Covid Vaccine

फोटो: The Indian Express

पडोसी देशों को कोरोना टीकों की 10 मिलियन खुराक दान कर सकता है भारत

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भारत ने अपने पडोसी देशों को 1 करोड़ खुराक दान करने का फैसला लिया है। सरकार की योजनाओं से अवगत एक अधिकारी ने बताया है कि ''भारत सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और बायोटेक की वैक्सीन की कुछ 10 मिलियन खुराक अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, जैसे देशों को दान कर सकता है।'' हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने बताया था कि भारत उन्हें मुफ़्त में वैक्सीन में प्रदान करेगा। 

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 12:16 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Covid Vaccine, India, Serum Institute of India

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Adar Poonawala with Primeminister Narendra Modi

फोटोः Adar Poonawalla

अदार पूनावाला: 200 रूपए में मिलेंगे कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के पहले 10 करोड़ डोज़

भारत में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के शुरूआती 10 करोड़ डोज़ 200 रूपए के स्पेशल प्राइस पर दिए जायेंगे। पूनेवाला के कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत सरकार के अनुरोध पर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर आम आदमी, ज़रूरतमंदो, गरीबो और हेल्थ केयर वर्कर्स का सपोर्ट करना चाहते है। हालांकि, इसके बाद कोरोना वैक्सीन को एक हज़ार रूपए के दाम में बेचा जायेगा। 

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: COVISHIELD, Adar Poonawalla, Serum Institute of India, Covidshield Price

Courtesy: DAINIK BHASKAR

First covishield consignment

फोटोः The Indian Express

देश के 13 शहरो के लिए निकली 'कोविड शील्ड' की पहली खेप को मिली Z+ सिक्योरिटी

भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनी कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड की पहली खेप सीरम इंस्टीट्यूट से पुणे एयरपोर्ट के लिए जनवरी 12 की सुबह रवाना हुई। इस खेप को यथास्थान पहुंचने में लगे लोकल ट्रांसपोर्टेशन वाहनों को Z+ सुरक्षा मुहैया की गयी। कोरोना वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरो में पहुंचाए जायेंगे। उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह ने बताया कि पुणे हवाईअड्डे से नौ फ्लाइट्स में कोरोना वैक्सीन के 56.5 डोज़ देश के अलग अलग शहर पहुंचेंगे। इस खेप की रवानगी से… read-more

मंगल, 12 जनवरी 2021 - 02:25 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus Vaccines, COVISHIELD, Serum Institute of India, Hardeep Singh Puri, Z+ Security

Courtesy: DAINIK BHASKAR

Corona in india

फ़ोटो: Getty images

वैक्सिनेशन के बारे में बड़ी जानकारी, जानिए क्या बोले सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ

कोरोना महामारी को काबू करने के लिए भारत के सीरम इंस्टिट्यूट में कोरोना वैक्सीन का अंतिम चरण का परीक्षण चल रहा है। सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि देश में जल्द ही वैक्सिनेशन शुरू किया जाएगा। पूनावाला ने बताया- "हमें उम्मीद है कि अक्टूबर 2021 तक भारत में सभी का टीकाकरण हो जाएगा, जिसके बाद सामान्य जीवन फिर से शुरू हो सकता है। इस महीने के अंत तक हमें एक इमरजेंसी लाइसेंस मिल सकता है, लेकिन व्यापक उपयोग के लिए लाइसेंस बाद में मिल… read-more

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 01:24 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus Vaccines, Serum Institute of India, Vaccination

Courtesy: Aajtak news

Covid Vaccine

फोटो: The Financial Express

कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' के लिए सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया आवेदन

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कोरोना वैक्सीन  'कोविशील्ड' के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंज़ूरी मांगी है। अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फाइजर ने कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए मंजूरी मांगी थी। मंज़ूरी प्राप्त करने के बाद ये पहली भारतीय कंपनी बन गई है।  दिसंबर 6 को देश के कई हिस्सों में एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के… read-more

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 06:51 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Corona Vaccine, Serum Institute of India, COVISHIELD

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

covishield-ISS

फोटोः India TV News

भारत में 'कोविडशील्ड' वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मांगी गई मंज़ूरी

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन 'कोविडशील्ड' के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ़ इंडिया (DGCI) से अनुमति मांगी है। भारतीय सीरम इंस्टिट्यूट-ऑक्सफ़ोर्ड और एस्ट्रोजेनेका द्वारा विकसित की जा रही यह वैक्सीन अभी भी अपने ट्रायल फेज में है। इससे पहले अमेरिकी कंपनी 'फाइज़र' भी अपनी कोरोना वैक्सीन के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए अनुमति मांग चुकी है। फाइज़र को पहले ही ब्रिटेन और बहरीन में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की… read-more

सोम, 07 दिसम्बर 2020 - 05:06 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Coronavirus, COVISHIELD, Serum Institute of India

Courtesy: ZEENEWS

Coronavirus Vaccine-SII-Chennai Volunteer-Side Effets

फोटोः DNA India

ट्रायल में आए वैक्सीन के दुष्प्रभावों पर बोली वॉलेन्टियर की पत्नी

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (SII) द्वारा एक वॉलेन्टियर पर लगाए गए 100 करोड़ के मानहानि के मुक़दमे पर वॉलेन्टियर की पत्नी का कहना है कि वैक्सीन लेने के बाद से ही उनके पति के स्वास्थ्य में गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिले है। चेन्नई के इस व्यक्ति ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में हिस्सा लिया था और इन्हे अक्टूबर 1 को वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया। पीड़ित की पत्नी के अनुसार डोज़ दिए जाने के 10 दन बाद से ही उन्हें इसके दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ा।… read-more

मंगल, 01 दिसम्बर 2020 - 06:42 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Serum Institute of India, volunteer, Oxford coronavirus vaccine

Courtesy: NDTVINDIA