Share Market

फोटो: The Economic Times

शेयर बाजार में सुस्ती का दौर जारी, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

शेयर बाजार में दिसंबर 20 को भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 20 को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स में 1,189.73 अंक जबकि निफ्टी 371 अंक गिरकर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत भी लाल निशान पर हुई थी। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण शेयर बाजार में भूचाल पैदा हो गया है, इससे निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। 

सोम, 20 दिसम्बर 2021 - 04:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, business, SHARE MARKET

Courtesy: News 18 Hindi

Share Market

फोटो: Business Today

उतार चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार में दिसंबर 16 को अच्छी तेजी दर्ज की गई है। दिसंबर 16 को सेंसेक्स 0.20 फीसदी बढ़त के साथ 57,904 अंक जबकि निफ्टी निफ्टी 0.16 फीसदी बढ़त के साथ 17,248.40 अंक पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 445 अंकों की बढ़त के साथ खुला था। दिसंबर 16 को शेयर बाजार में आईटी सेक्टर का बोलबाला रहा। दिन के अंत तक सेंसेक्स के 30 में से 15 जबकि निफ्टी के 50 में से 28 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए। 

गुरु, 16 दिसम्बर 2021 - 05:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, business

Courtesy: News 18 Hindi

Share Market

फोटो: News Nation

आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाजार में दिसंबर 13 का दिन भी कुछ खास नहीं रहा। दिसंबर 13 को दिन के अंत में एक बार फिर शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि दिन की शुरुआत में बाजार में अच्छी तेजी देखी गई थी। दिन के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 503 अंकों की गिरावट के साथ 58,283 अंक जबकि निफ्टी 143 अंक टूटकर 17,368 अंक पर हुआ। आज एक्सिस बैंक ने तीन फीसदी बढ़त के साथ सबसे अधिक कारोबार किया। 

सोम, 13 दिसम्बर 2021 - 04:50 PM / by अमन शुक्ला

Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, business

Courtesy: Dainik Bhaskar

Share Market

फोटो: Corporate Finance Institute

एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

शेयर बाज़ार में दिसंबर तीन को एक बार फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार सुबह बढ़त के साथ खुला था लेकिन दिन के अंत में सेंसेक्स 765 और निफ्टी 201 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से सिर्फ चार कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। शेयर मार्केट में गिरावट के पीछे ओमिक्रॉन को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। 

शुक्र, 03 दिसम्बर 2021 - 05:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, business, Economy

Courtesy: Aaj Tak News

Share Market

फोटो: The Financial Express

कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई शेयर मार्केट की मुश्किल

साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आने से नवंबर 26 को शेयर बाजार में गिरावट हुई। सेंसेक्स और निफ्टी औंधे मुंह गिरे। फार्मा कंपनियों के अलावा अधिकतर कंपनियों को नए वेरिएंट की मार झेलनी पड़ी। सबसे अधिक असर एयरलाइंस, होटल्स और ट्रैवल पोर्टल की कंपनियों पर हुआ है। माना जा रहा है कि अगर कोरोना वेरिएंट का प्रभाव बढ़ेगा तो भारत पर भी इसका असर हो सकता है।

शुक्र, 26 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: Airlines, Lockdown, Coronavirus, SHARE MARKET

Courtesy: ABP Live

Decline in Share Market

फोटो: Inventiva

आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

देश में नवंबर 18 को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। दिन के अंत में बीएसई के सेंसेक्स में 372.3 2 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि एनएसई के निफ्टी में भी 133 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आज शेयर बाजार ने एक अच्छी शुरुआत की थी। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है। 

गुरु, 18 नवंबर 2021 - 06:00 PM / by अमन शुक्ला

Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, business

Courtesy: Amar Ujala News

Share Market

फोटो: Medium

शेयर बाजार में आज दिन भर छाई रही सुस्ती

देश में नवंबर 16 को शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। नवंबर 16 को शेयर बाजार में सेंसेक्स 120.81 जबकि निफ्टी 26.35 अंक की गिरावट के साथ खुला था। नतीजतन दिन के अंत में भी शेयर बाजार धीमा रहा और सेंसेक्स 396.34 जबकि निफ्टी में 110.25 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि ऑटो और आईटी सेक्टर के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। 

मंगल, 16 नवंबर 2021 - 06:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Sensex, Nifty, SHARE MARKET, business

Courtesy: News 18 Hindi

Share Market Trading

फोटो: India.com

दिवाली के दिन शेयर बाजार में होगी मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। हालांकि इस दिन शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन नवंबर चार की शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के समय निवेशक अपना छोटा निवेश कर पाएंगे। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा बीते पांच दशकों से चली आ रही है। अक्टूबर चार की शाम 6.15 से रात 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। ये ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी एंड कमोडिटी तीनों में की जाती है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 03:15 PM / by रितिका

Tags: SHARE MARKET, Diwali, COMPANY SHARES

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Share Market

फोटोः Navbharat Times

भारतीय शेयर बाजार में अक्टूबर 4 को दर्ज हुई बढ़त

बीएसई सेंसेक्स में ओपनिंग के साथ अक्टूबर 4 को 381 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि निफ्टी 50 अपने साइकोलॉजिकल लेवल 17,600 से ऊपर बना रहा। जहां सेंसेक्स ओपनिंग में 294.90 अंकों की बढ़त के साथ 59,060.48 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,615.80 के स्तर पर खुला। Reliance Industries, HDFC Bank, ICICI Bank, State Bank of India जैसे बैंकों के शेयर में आज बढ़ोतरी देखने को मिली।

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 02:25 PM / by Surbhi Shaw

Tags: SHARE MARKET, Sensex, Nifty, updates

Courtesy: NDTV Hindi

Share Market

फोटो: Indian Express

शेयर बाजार ने पहली बार पार किया 59,000 का आंकड़ा

भारतीय शेयर बाजार में सितंबर 16 को सेंसेक्स-निफ्टी भी इतिहास रचते हुए दोपहर करीब 1.36 बजे 59,000 अंक को पार कर गया। सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा के बाद आज ऑटो और टेलीकॉम शेयरों में भारी हलचल देखी गई। बीएसई सेंसेक्स सुबह 158 अंक बढ़कर 58,881.04 पर खुला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 417.96 अंक की बढ़त के साथ अब तक 59,141.16 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ है। 

गुरु, 16 सितंबर 2021 - 07:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: SHARE MARKET, Sensex, histroy

Courtesy: Newstrack