India Successfully Tests Short Range Ballistic Missile

फोटो: Webdunia

भारत ने किया कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-II का सफल परीक्षण

रक्षा मंत्रालय ने जून 15 को जानकारी देते हुए बताया कि, कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी-द्वितीय का एक सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया। मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी- II का एक सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण 15 जून, 2022 को एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से लगभग 1930 बजे किया गया था। मिसाइल एक सिद्ध प्रणाली है और लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ," 

गुरु, 16 जून 2022 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: India, successfully tests, short range ballistic missile, prithvi ii

Courtesy: Navbharat Times