फोटो: Jagran Images
स्नान करने के बाद अब जुलाई एक को देंगे भक्तों को दर्शन भगवान् जगन्नाथ
आज जून 14 ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलदाऊ को स्नान करवाने के बाद तीनों को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। कल यानि अगले दिन गर्भगृह के कपाट बंद करने के करीब 15 दिन बाद जुलाई एक को भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान करने के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं और सीधे पंद्रह दिनों के बाद दर्शन देते… read-more
Tags: jagannath, Rath Yatra, snan yatra, Puri
Courtesy: Asianet News