फोटो: Fresh Headline
कालाबुरागी में 'शरणबासवेश्वर जात्रा' में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु: कर्नाटक
कर्नाटक के कालाबुरगी में मार्च 12 को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शरणबासवेश्वर यात्रा में भाग लिया। 18वीं शताब्दी के विद्वान और संत शरणबासवेश्वर की 201वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए भक्तों ने 'शरणबासवेश्वर जात्रा' में भाग लिया। 1 मिनट 19 सेकंड की वीडियो क्लिप में हजारों भक्तों को वार्षिक जात्रा महोत्सव और कार उत्सव में भाग लेते देखा जा सकता है। यह उत्स्व समाज सुधारक और संत शरणबासवेश्वर की… read-more
Tags: sharanabasaveshwara jatra, Rath Yatra, 201st death anniversary, saint sharanabasaveshwara, ikarnataka
Courtesy: Latestly News
फोटो: Jagran Images
स्नान करने के बाद अब जुलाई एक को देंगे भक्तों को दर्शन भगवान् जगन्नाथ
आज जून 14 ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा, बलदाऊ को स्नान करवाने के बाद तीनों को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। कल यानि अगले दिन गर्भगृह के कपाट बंद करने के करीब 15 दिन बाद जुलाई एक को भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ यात्रा निकाली जाएगी। मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान करने के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं और सीधे पंद्रह दिनों के बाद दर्शन देते… read-more
Tags: jagannath, Rath Yatra, snan yatra, Puri
Courtesy: Asianet News
फोटो: The New Indian Express
मद्रास हाईकोर्ट में पहली बार WhatsApp पर हुई मामले की सुनवाई
मद्रास हाईकोर्ट के जज ने शहर में न होने और रविवार को पड़ी छुट्टी के कारण मई 15 को पहली बार व्हाट्सऐप के जरिए एक मामले की सुनवाई की। मामले में याचिकाकर्ता ने मई 16 को रथयात्रा निकालने की मांग करते हुए दैवीय प्रकोप का सामना करने की बात कही थी। इसके मद्देनजर वीडियो कॉल के जरिए जस्टिस स्वामीनाथन नागरकोइल ने सुनवाई की। रथयात्रा निकालने के लिए आदेश दिए गए की नियमों व शर्तों का पालन करते हुए आयोजन हो।
Tags: Madras High Court, Madras HC, Rath Yatra
Courtesy: ABP Live
फोटो: Webdunia
गुजरात में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
गुजरात में जुलाई 12 को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार रथ यात्रा में कोरोना के कारण आम जनता शामिल नहीं हो पाएंगी। इस बार रथ यात्रा 12 घंटे की जगह चार से पांच घंटे में समाप्त हो जाएगी। भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथ यात्रा के अवसर पर गृह मंत्री आमित शाह भी मौजूद हैं। इससे पहले उन्होंने रथ यात्रा से पूर्व मंगल आरती भी की थी।
Tags: Rath Yatra, Gujrat, Amit Shah, National
Courtesy: Amar Ujala News
फोटोः The Indian Express
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले राज्य में पांच रथयात्रायें निकालेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों से पहले वहां पांच रथ यात्रायें निकालेगी, जिसके विरोध में कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। इस पर भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि "कोर्ट ने रथयात्रा पर स्टे आर्डर नहीं दिया है तथा यह हमारा मूलभूत अधिकार है।" याचिका में यात्रा पर रोक की मांग कोरोना वायरस के खतरे और कानूनी व्ययस्था बिगड़ने के डर को देखते हुए की गयी है। याचिका पर अगली सुनवाई फरवरी 9 को है… read-more
Tags: BJP, West Bengal Election, Rath Yatra
Courtesy: Dainik Bhaskar