fmcg

फोटो: The Economic Times

सर्फ एक्सेल से लेकर लक्स तक के बढ़े दाम

हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने फरवरी महीने में अपने रोजमर्रा के सामानों की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने तीन से 10% तक दाम बढ़ा दिए है। अब जनता को सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार एंड लिक्विड, लक्स एंड रेक्सोना साबुन और पॉन्ड्स टेल्कम पाउडर जैसे सामान बढ़ी हुई कीमतों के साथ खरीदने पड़ेंगे। कंपनी ने पूर्व में भी सामानों के दाम बढ़ने के लिए संकेत दिया था।

शुक्र, 18 फ़रवरी 2022 - 12:40 AM / by रितिका

Tags: Inflation, inflation increased, soap

Courtesy: News 18 Hindi

Detergent

फोटो: Walk Through India

महंगे हुए साबुन और सर्फ, 20 फीसदी तक बढ़ी कीमतें

जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन और सर्फ पर पैसे बढ़ाने का फैसला लिया है। व्हील, रिन, लाइफबॉय और पीयर्स समेत कंपनी ने इनकी कीमतों में 20 फीसदी का इजाफा किया है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे की वजह से ये इजाफा किया गया है। इनकी कीमतों में पहले के मुकाबले करीब दो से लेकर सात रुपये तक का इजाफा हुआ है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 03:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, Hindustan Unilever, soap, Detergent

Courtesy: ABP News

Soaps

फ़ोटो: Business Line

साबुन के बढ़े दाम, आम आदमी की हुई जेब ढ़ीली

कोरोना महामारी से जहां लोगो की कमाई पहले ही आधी हो चुकी है अब उसपर कंपनियों ने साबुन के दाम बढ़ाकर आम आदमी को और मुश्किलों में डाल दिया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियों ने साबुन की कीमत में बढ़ोतरी की है। साबुन बनाने का प्रमुख घटक पाम ऑइल की बढ़ती कीमतों की वजह से यह फैसला लिया गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई लागत में वृद्धि ने मलेशिया और इंडोनेशिया से पाम ऑयल के… read-more

सोम, 08 मार्च 2021 - 11:56 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Price Hike, Palm oil plantation, soap, FMCG

Courtesy: Live Hindustan