Steel spoon

फ़ोटो: Navodaya Times

यूपी:32 वर्षीय व्यक्ति के पेट से निकली 62 चम्मच, 2 घंटे चला ऑपरेशन

उत्तरप्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें 32 वर्षीय व्यक्ति के पेट से डॉक्टर ने 62 चम्मच निकाली है। यह मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा का है जहां विजय को पेट दर्द के चलते मुजफ्फरनगर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इस मामले का खुलासा हुआ। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राकेश खुराना ने कहा की जितनी स्टील की चम्मचें निकली है उन सभी के सामने का हिस्सा गायब है।

बुध, 28 सितंबर 2022 - 02:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Steel spoon, uttarpradesh, Operation, stomach pain

Courtesy: Indiatv

Side Effects Of Lemon Water

फोटो: Home Puff

अधिक मात्रा में नीम्बू पानी का सेवन करने से हो सकता है सेहत को नुक्सान

विशेषज्ञों के मुताबिक अधिक मात्रा में नींबू पानी का सेवन करने से दांतों की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। नींबू में भरपूर मात्रा में साइट्रिक एसिड मौजूद होता है जो दांतों के इनैमल को प्रभावित करने के साथ खराब भी कर सकता है। अधिक मात्रा में नीम्बू पानी पीने से पेट में दर्द, सूजन, दस्त और अल्सर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से किडनी स्टोन की समस्या भी हो सकती है। 

रवि, 13 फ़रवरी 2022 - 06:45 PM / by सपना सिन्हा

Tags: lemon water, side effects, stomach pain

Courtesy: Newstrack

starwberry

फोटो: BRITANNICA

कैंसर से बचाव करती है स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीफ्लेमेट्री और एंटी कैंसर के गुणों की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव करती है। स्ट्रॉबेरी शरीर के अंदर कैंसर की कोशिकाओं का निर्माण होने से रोकती है। अगर आपको कब्ज की समस्या है तो स्ट्रॉबेरी का सेवन जरूर करें। स्ट्रॉबेरी खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट दर्द, एसिडिटी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

गुरु, 19 नवंबर 2020 - 11:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: starwberry, Cancer, stomach pain

Courtesy: panjab kesari