Subramanya Temple

फोटो: TripAdvisor

केरल के इस मंदिर में फल, फूल की जगह चढ़ाई जाती है चॉकलेट

केरल के अलाप्पुझा में 300 वर्ष पुराना एक ऐसा मंदिर है, जहां फूल, चंदन और फल की जगह भगवान को चॉकलेट चढ़ाई जाती है। इस मंदिर का नाम केममोथ श्री सुब्रमण्य मंदिर है। कहा जाता है कि सबसे पहले यहां एक छोटे लड़के ने चॉकलेट चढ़ाई और गायब हो गया है। इसके बाद से चॉकलेट चढ़ाने की प्रथा शुरू हुई। बहुत से लोग तो अपने वजन के बराबर भी चॉकलेट चढ़ाते हैं। चॉकलेट चढ़ाने से सबकी मन्नत पूरी होती है।

शुक्र, 17 दिसम्बर 2021 - 06:50 PM / by अजहर फारूक

Tags: Kerala, subramanya Temple, India, Chocolate

Courtesy: Aaj Tak