Rajasthan Royals beat Sunrisers Hyderabad by 55 runs

फोटो: CRIC GRAM

जॉस बटलर की शतक के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त

आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ टॉस जीतकार गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने आए जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 17 रन की साझेदारी की, जिसके बाद यशस्वी 12 रन बनाकर, राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। जॉस बटलर औऱ कप्तान सैमसन के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई। सैमसन 48 रन बनाकर शंकर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद बटलर ने ताबड़तोड़ पारी को अंजाम दिया औऱ अगले… read-more

रवि, 02 मई 2021 - 08:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: IPL, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, win

Courtesy: BRIFLY NEWS

David and kane

फोटो: Times of India

सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान बनाये गए केन विलियमसन

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आधिकारिक बयान में बताया कि डेविड वार्नर को अब कप्तानी से हटाया जा रहा है और टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में केन विलियमसन कप्तानी करेंगे। बयान में बताया गया कि टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों के सेट में बदलाव करेगी जिससे डेविड वार्नर को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें, सिर्फ एक जीत के साथ टीम अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। 

रवि, 02 मई 2021 - 09:44 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: David Warner, Kane Williamson, Sunrisers Hyderabad, VIVO IPL

Courtesy: Jagran

Rishab Pant

फोटो: India Tv

आईपीएल 2021 के पहले सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का पहला सुपर ओवर मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ (53) ने तेज शुरुआत दी और धवन (28) एक एन्ड पर बने रहे। 11वें ओवर में राशिद खान ने धवन को चलता किया, जिसके बाद पृथ्वी शॉ भी अपनी विकेट जल्द ही खो बैठे। मुश्किल पिच पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (37)और स्टीव स्मिथ (34) स्कोर बोर्ड चलाते रहे। 19 वें ओवर में पंत और हेटमेयर की विकेट गिरी और 20 ओवर के बाद… read-more

सोम, 26 अप्रैल 2021 - 09:45 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: VIVO IPL, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, super over

Courtesy: BriflyNews

Muthaiya muralidharan

फ़ोटो: One India

अचानक तबियत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती हुए मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर व आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बोलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन को अप्रैल 18 की देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी है कि मुरलीधरन को अचानक सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं,डॉक्टरों के मुताबिक मुरलीधरन के हार्ट में ब्लॉकेज है। बता दें कि बीते 14 सीज़न से मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े हुए है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 01:56 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Murlidharan, Sunrisers Hyderabad, Apollo Hospital

Courtesy: Aajtak News

David WArner

फोटो: The Indian Express

आरसीबी के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने डेविड वार्नर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में हैदराबाद को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 37 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा और आरसीबी के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वार्नर 877 रन बनाकर पहले व 854 रन बनाकर धोनी दूसरे नंबर पर हैं।

गुरु, 15 अप्रैल 2021 - 10:54 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: David Warner, Virat Kohli, VIVO IPL, Sunrisers Hyderabad, Royal Challenges Bangalore

Courtesy: Ndtv

IPL 2021

फोटो: The Cricketers

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने आईपीएल खेलने से किया इंकार

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मिचेल मार्श ने लम्बे समय के लिए बायो-बबल में नहीं रहने की वजह से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं आईपीएल में मिचेल मार्श की जगह इंग्लैंड के एक बेहतरीन बल्लेबाज को शामिल किया गया है जिसने भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने मिचेल मार्श को दो करोड़ रूपये बेस प्राइस में खरीदा था। मिचेल पिछले आईपीएल में चोटिल होने की वजह से अपनी सेवाएँ… read-more

बुध, 31 मार्च 2021 - 07:14 PM / by Shruti

Tags: IPL 2021, Sunrisers Hyderabad, Mitchell Marsh, India, England

Courtesy: Sports Keeda News

Delhi Capitals

फोटो: TechnoSports

IPL 2020: DC ने हासिल की SRH के खिलाफ शानदार जीत, फाइनल्स के लिए तैयार

आईपीएल के 13 वें सीजन में टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नवंबर 8 को दूसरा क्वॉलिफायर मैच हुआ। टीम दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 17 रनो से जीत हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। टीम DC ने यह जीत हासिल करने के बाद फाइनल्स में अपनी जगह  बना ली है। वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने पर बधाई, 2020... और बहुत कुछ दिखाएगा।''

सोम, 09 नवंबर 2020 - 11:20 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, Virender Sehwag, IPL 2020

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Sunrisers Hyderabad

फोटो: InsideSport

IPL 2020: SRH ने हासिल की RCB के खिलाफ शानदार जीत, RCB हुई आईपीएल से बाहर

आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नवंबर 6 को मैच हुआ। टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मैच के बाद टीम SRH दूसरे क्वलिफायर में पहुँच गई है, और टीम RCB अब आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है। टीम RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ''मुझे नहीं लगता कि स्कोर बोर्ड पर रन काफी थे, हमने दूसरे हाफ में इस मैच को बनाया।''

शनि, 07 नवंबर 2020 - 01:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad, IPL 2020, Virat Kohli

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Rohit Sharma

फोटो: InsideSpot

IPL 2020: SRH ने कुल 10 विकेट से MI को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच नवंबर 3 को मैच हुआ। टीम SRH ने कुल 10 विकेटों से MI  को हराकर शानदार जीत हासिल कर ली। टीम MI के कप्तान रोहित शर्मा ने हार मिलने के बाद कहा की, ''यह वो दिन है जिसे हम याद बिल्कुल नहीं रखना चाहेंगे, शायद यह मैच हमारे इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन है।'' उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में बात करते हुए बताया की, आने वाले मैचों में वो खेलते हुए नज़र आ सकते हैं।

बुध, 04 नवंबर 2020 - 01:45 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: IPL 2020, Mumbai Indians, Sunrisers Hyderabad, Rohit Sharma

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Sunrisers Hyderabad

फोटो: GQ India

IPL 2020: SRH ने कुल 5 विकेट से RCB को हराया

आईपीएल के 13वें सीजन में टीम्स सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अक्टूबर 31 की शाम को मैच हुआ। SRH ने कुल 5 विकेट से RCB को हराकर जीत हासिल कर ली। हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान RCB की तरफ से एक फुल टॉस गेंद को नो बॉल देने से मना कर दिया। जिसके बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्वीट… read-more

रवि, 01 नवंबर 2020 - 10:13 AM / by सौम्या श्रोती

Tags: Sunrisers Hyderabad, Royal Challengers Bangalore, IPL 2020, Yuvraj Singh

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR