CNG Cars

फोटोः India News

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियां लॉन्च करेगी कारों की सीएनजी मॉडल

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट, डिजायर के सीएनजी मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स द्वारा टिगोर, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सॉन के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग जारी है। इन कारों को पेट्रोल वाले कारों के मुकाबले 50 हजार ज्यादा दामों में बेचा जाएगा। इसके साथ ही हौंडा अपनी Amaze और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सीएनजी मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 

मंगल, 19 अक्टूबर 2021 - 10:00 AM / by Surbhi Shaw

Tags: Maruti Suzuki, TATA Motors, Toyota, Honda, india news, CNG

Courtesy: abp news

Tamilnadu Gujarat Manufacturing Plants

फोटो: India TV News

टाटा मोटर्स कर रही है फोर्ड की तमिलनाडु, गुजरात विनिर्माण संयंत्रों को खरीदने के लिए बातचीत

टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु और गुजरात में फोर्ड की इकाइयों को खरीदने के लिए शुरुआती बातचीत की है। पिछले महीने, अमेरिकी कार दिग्गज ने घोषणा की थी कि वह भारत में कार नहीं बनाएगी और देश में अपने दोनों संयंत्रों को बंद कर देगी। टाटा मोटर्स-फोर्ड सौदे की स्थिति में, यह मुंबई स्थित कॉफी-से-कार समूह की अमेरिकी वाहन निर्माता से दूसरी संपत्ति खरीद होगी। मार्च 2008 में टाटा समूह ने फोर्ड से 2.3 अरब डॉलर में जगुआर लैंड रोवर खरीदा था। 

शुक्र, 08 अक्टूबर 2021 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: TATA Motors, Ford, -tamilnadu gujarat manufacturing plants

Courtesy: Hindi Tech Updates

Tata HBX

फोटो: CarWale

अगस्त 23 को सामने आएगी टाटा की नई एसयूवी HBX की पहली झलक

टाटा मोटर्स अपनी नई मिनी एसयूवी HBX की पहली झलक अगस्त 23 को दिखाने वाला है। इसकी जानकारी अगस्त 21 को टाटा मोटर्स ने ट्वीट के ज़रिये दी थी। यह टाटा मोटर्स की अब तक कि सबसे सस्ती एसयूवी होगी। इसमें स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रैपअराउंड टेल लैंप के साथ ही ट्रेंडी अलॉय व्हील्ज भी देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1.2 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल… read-more

सोम, 23 अगस्त 2021 - 01:20 PM / by अजहर फारूक

Tags: TATA Motors, SUV, HBX, Twitter

Courtesy: Zee News

Tata Electric vehicles

फोटो: The Financial Express

आ रही है टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार TIGOR-EV

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों में NEXON-EV  के बाद अब अपनी दूसरी कार TIGOR-EV लाने जा रही है। कंपनी अगस्त 18 को इसे घरेलू बाजार में लांच करेगी। TIGOR-EV एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। NEXON-EV की तरह ही TIGOR-EV भी ज़ेप्ट्रॉन पावरट्रेन तकनीक पर आधारित है। इसमें फास्ट चार्जिंग है। इसके केबिन में खास फीचर्स दिए गए है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 08:25 PM / by देवजीत सिंह

Tags: TATA Motors, Electric Vehicles, Tigor EV, Tata Nexon EV

Courtesy: Hindustan News

https://www.newsbytesapp.com/news/auto/dark-editions-of-tata-altroz-nexon-harrier-teased/story

फोटो : Newsbyte

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया गाड़ियों का डार्क एडिशन

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी तीन गाड़ियों का डार्क एडिशन उतारा है। इसमें Altroz के डार्क एडिशन की कीमत 8.71 लाख है, जिसे कॉस्मो ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर दिया है।  Tata Harrier की कीमत 18.04 लाख है, ये गहरे नीले रंग की है जबकि चारकोल कलर में उपलब्ध  Nexon को 15.99 लाख में बाजार में उतारा गया है। ये मॉडल डीलरशिप पर बुकिंग के लिए भी उपलब्ध हैं।

बुध, 07 जुलाई 2021 - 07:01 PM / by रितिका

Tags: TATA MOTORS INDIA, TATA Motors, Tata Nexon, Altroz, Tata Harrier Dark Edition

Courtesy: Jagran News

Tata Nexon

फोटो: FirstPost

अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करेगी टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन अपने कुछ मॉडल्स के डीजल वेरिएंट को बंद करने की तैयारी में है, जिसके लिए उसने कंपनी की वेबसाइट से उन मॉडल्स के नाम भी हटा दिए हैं। कंपनी की ओर से जून 9 को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। माना जा रहा है कि बंद किए जाने वाले मॉडल्स की जगह कंपनी किसी अन्य वेरिएंट को अपडेट कर बाजार में उतार सकती है।

शुक्र, 11 जून 2021 - 06:59 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Tata Nexon, TATA Motors, TATA MOTORS INDIA, Automobile

Courtesy: News 18 Hindi

Tata Nexal EV

फोटो: FIRSTPOST

अप्रैल महीने में टाटा नेक्सन ईवी की हुई सबसे अधिक बिक्री

देश में टाटा मोटर्स सबसे बड़ी कंपनी इलेक्ट्राॅनिक कंपनी की विक्रेता बन गई है। अप्रैल में 749 इलेक्ट्राॅनिक कारें बेची गई हैं, जिसमें 525 यूनिट सिर्फ नेक्सन ईवी की है। टाटा नेक्सन माॅडल में ईवी की हिस्सेदारी 7.5 प्रतिशत बताई गई है। ये इलेक्ट्राॅनिक मोटर 129 बीएचपी की पावर और 245 एनएम टार्क जनरेट करने में सफल है। यह कार 9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार हासिल करती है। इसको 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज कर सकते हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 05:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: TATA Motors, Nexon EV, New feature, Electronics

Courtesy: Drive Spark

Tata Tiago CNG will launch soon

फोटो: Autox

भारत में जल्द लाँन्च होगी टाटा टिआगो सीएनजी: रिपोर्ट

टाटा मोटर्स भारत में पॉपुलर हैचबैक टाटा टिआगो का सीएनजी अवतार लॉन्च कर सकती है। टिआगो सीएनजी मॉडल के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा। कार में ट्राई ऐरो थीम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलई़़डी, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटेना और एलईडी टेल लाइट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी कीमत 4 से 6 लाख हो सकती है।

बुध, 12 मई 2021 - 09:17 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: TATA Motors, LED, CNG, New feature

Courtesy: Dainik Jagran

Effect of lockdown on car production

फोटो: BBC News

लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुआ पुणे स्थित वाहन कंपनियों का प्रोडक्शन

महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से पुणे स्थित वाहन कंपनियों का प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है, जिसमें महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इसुजू, मर्सिडीज बेंज, फॉक्सवैगन, बजाज, जेबीएम जैसी कंपनियों का उत्पादन सीधी तौर पर प्रभावित होने वाला है। इस वजह से उपभोगता को वाहनों के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। वहीं महिंद्रा जो कम कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है व टाटा मोटर्स जिसने उत्पादन बंद करने की बात कही है, इनके वाहनों के लिए और भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 09:52 PM / by Shruti

Tags: Pune, Car production, Mahindra, TATA Motors, Lockdown

Courtesy: Drives Parks News

Tata nexon ev

फ़ोटो: Carwale

टाटा ने बेचे टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ईवी के 4000 यूनिट

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी के 4000 यूनिट बेच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन 4000 यूनिट्स की बिक्री 14 महीनों में हुई है व नेक्सन ईवी भारत देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। बात करें इसकी खासियत की तो नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्ज हो कर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और डीसी फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 10:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tata Nexon EV, Electric Vehicles, TATA Motors

Courtesy: Punjab Kesari