Tata Electric vehicles

फोटो: The Financial Express

आ रही है टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार TIGOR-EV

देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कारों में NEXON-EV  के बाद अब अपनी दूसरी कार TIGOR-EV लाने जा रही है। कंपनी अगस्त 18 को इसे घरेलू बाजार में लांच करेगी। TIGOR-EV एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर से ज्यादा चल सकती है। NEXON-EV की तरह ही TIGOR-EV भी ज़ेप्ट्रॉन पावरट्रेन तकनीक पर आधारित है। इसमें फास्ट चार्जिंग है। इसके केबिन में खास फीचर्स दिए गए है।

मंगल, 17 अगस्त 2021 - 08:25 PM / by देवजीत सिंह

Tags: TATA Motors, Electric Vehicles, Tigor EV, Tata Nexon EV

Courtesy: Hindustan News

Tata nexon ev

फ़ोटो: Carwale

टाटा ने बेचे टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ईवी के 4000 यूनिट

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी के 4000 यूनिट बेच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इन 4000 यूनिट्स की बिक्री 14 महीनों में हुई है व नेक्सन ईवी भारत देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है। बात करें इसकी खासियत की तो नेक्सन ईवी एक बार फुल चार्ज हो कर 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और डीसी फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

मंगल, 06 अप्रैल 2021 - 10:29 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tata Nexon EV, Electric Vehicles, TATA Motors

Courtesy: Punjab Kesari

Tata Nexon gets stay against delisting

फोटो: AutocarIndia

दिल्ली उच्च न्यायालय ने टाटा नेक्सन ईवी को प्रदान की अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का समय देते हुए टाटा नेक्सन ईवी को अंतरिम राहत प्रदान की है। बता दें कि दिल्ली सरकार के वाहनों की पात्रता सूची से टाटा नेक्सन ईवी को हटाने के खिलाफ टाटा मोटर्स ने इस प्रस्ताव के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। टाटा मोटर्स ने याचिका उल्लेख किया है कि पेट्रोल, डीजल और सीएनजी सहित अधिकांश वाहनों की वास्तविक रेंज का माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है।

गुरु, 11 मार्च 2021 - 05:09 PM / by Shruti

Tags: TATA MOTORS INDIA, Tata Nexon EV, Delhi Government, Delhi Court

Courtesy: Drivespark News