फोटो: India Map
TRAI ला रहा नया फीचर, कॉल करने पर नंबर के साथ दिखेगा नाम
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) कॉलर्स के लिए केवाईली आधारित मैकेनिज्म सर्विस को शुरू कर सकती है। इस सर्विस की शुरुआत के बाद फोन पर यूजर का नाम भी दिखाई देगा। ये फीचर काफी हद तक ट्रू कॉलर की तरह काम करेगा। इस सर्विस को शुरू करने के लिए दूरसंचार विभाग ने ट्राई को जिम्मेदारी दी है। संभावना है कि इस पर कंसलटेशन अगले कुछ महीनों में शुरू हो सकती है।
Tags: TRAI, Telecom, telecom operators
Courtesy: AajTak News
फोटो: Telegraph India
अब महंगा होगा फोन का टैरिफ, कंपनियों ने किया फैसला
महंगाई की मार झेल रही जनता को अब टेरिफ कंपनियों से भी महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। कंपनियां अब टैरिफ प्लान के दामों को बढ़ाने पर विचार कर रही है। एयरटेल ने इसकी तैयारी कर ली है। अब वोडाफोन और आइडिया भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। एयरटेल के मुताबिक वर्तमान में कंपनी एक यूजर से 178 रुपये का एवरेज रेवेन्यू ले रही है जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर 200 रुपये किया जा सकता है।
Tags: Telecom, telecom operators, Telecom sector
Courtesy: News Nation TV