Elon Musk

फोटो: Wallpaper Cave

मई 8 को सैटरडे नाईट लाइव शो होस्ट करेंगे एलन मस्क

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला और स्पेसशिप निर्माता कंपनी के सीईओ एलन मस्क  मई 8 को पॉपुलर टीवी शो सैटरडे नाईट लाइव को होस्ट करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। काफी कम ऐसे मौके होते है जब किसी उद्योगपति को सैटरडे नाईट लाइव शो होस्ट करते देखा जाता है। बता दें, एलन मस्क ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 52 मिलियन है… read-more

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 02:53 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Elon Musk, Saturday Night Live, TV show host, Tesla

Courtesy: Indian Express

Tesla

फ़ोटो: Outlook india

ऑटो पायलट मोड पर चलने वाली टेस्ला कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

कार निर्माता कंपनी टेस्ला की ऑटो पायलट मोड वाली कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्सीडेंट टेक्सास के शहर ह्यूस्टन में हुआ है जहां कार पेड़ से जा टकराई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई थी और यह आग इतनी विशाल थी कि इस पर काबू पाने के लिए 121133 लीटर पानी का इस्तेमाल करना पड़ा।

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 11:02 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Tesla, Electric Car, accident

Courtesy: Punjab kesari

Tesla India lineup for 2021

फोटो: Deccan Herald

 नितिन गडकरी ने टेस्ला से जल्द ही ई-वाहनों का उत्पादन शुरू करने का किया आग्रह 

टेस्ला को देश में औद्योगिक क्लस्टर बनाने में मदद करने का आश्वासन देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने का आग्रह किया है। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय निर्माताओं से टेस्ला पहले से ही इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स का आयात कर रही है। फिलहाल टेस्ला ने भारत में अपनी ई-वाहनों के उत्पाद कि सुविधाओं शुरू करने की पुष्टि नहीं की है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:59 PM / by Shruti

Tags: Nitin Gadkari, Tesla, Elon Musk, e-vechile

Courtesy: Drivespark News

Elon musk

फोटो: The Indian Express

बिना कॉलेज डिग्री वालों को एलन मस्क देंगे रोजगार

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी 2022 तक 10 हजार लोगों को नौकरी देगी। इसके लिए कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं होगी। मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि ऑस्टिन के पास बनाए जा रहे टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 2022 तक दस हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी में काम करने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज की डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी हाई स्कूल के ठीक बाद प्लांट में नौकरी के लिए एप्लाई कर सकते हैं।

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 03:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Elon Musk, Announcement, Jobs, Tesla, without college degree, students

Courtesy: Hindi News18

Elon Musk

फोटो: Media Adda

अब बिटकॉइन से खरीदी जा सकेगी टेस्ला कार

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि अब क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन से टेस्ला की गाड़ियों को खरीदा जा सकेगा। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "अब आप बिटकॉइन के साथ टेस्ला की गाड़ियों को खरीद सकते हैं।'' टेस्ला के बिटकॉइन में 1.5 बिलियन डॉलर निवेश की खबरों के बाद बिटकॉइन की कीमतों में 70 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखा गया था। टेस्ला समेत कई… read-more

बुध, 24 मार्च 2021 - 09:57 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bitcoin, Elon Musk, Tesla Inc., Tesla

Courtesy: News18

Elon Musk-Bitcoins

फोटोः Car and Driver

टेस्ला कंपनी के निवेशक बने बिटकॉइन के मालिक, कंपनी ने निवेश किए 1.5 बिलियन डॉलर

टेस्ला के निवेशक, चाहे सीधे कंपनी के शेयर या सक्रिय और निष्क्रिय फंड में अप्रत्यक्ष रूप से, अब प्रभावी रूप से क्रिप्टोकरेंसी "बिटकॉइन" के धारक बन गए है। यह हुआ जब कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन खरीदने के लिए कंपनी के 1.5 बिलियन डॉलर निवेश किये। गौरतलब है कि, इससे न केवल प्रत्यक्ष शेयरधारकों को लाभ मिलेगा बल्कि अप्रत्यक्ष शेयरधारकों जैसे एसएनडीपी500 इंडेक्स, वैनगार्ड इंडेक्स फंड्स और कईयों को भी इससे लाभ मिलेगा।

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 05:31 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Cryptocurrency, Tesla, Tesla Shareholders

Lucid Air Car

फोटो: The Verge

टेस्ला के पूर्व इंजीनियर ने बनाई पहली लक्ज़री इलेक्ट्रॉनिक कार

अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता कंपनी 'टेस्ला' के पूर्व चीफ इंजीनियर पीटर रावलिसन ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की Lucid Motors कंपनी खोली है। रिपोर्ट्स के अनुसार पीटर रावलिसन की कंपनी की तुलना टेस्ला कंपनी से की जा रही है। पीटर का कहना है कि ''हमारी सीधी टक्कर टेस्ला से नहीं है, लेकिन हमारी पहली कार Lucid Air टेस्ला की कारों के साथ कंधा मिलाने में सक्षम है।'' पीटर ने वर्ष 2012 में टेस्ला कंपनी को अलविदा कह दिया था, और वर्ष 2016 में अपनी खुद की… read-more

रवि, 07 फ़रवरी 2021 - 06:41 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Tesla, Elon Musk, Lucid Air, Peter Rawlinson

Courtesy: Jagran News

Aditya thackeray

फ़ोटो: Getty images

आदित्य ठाकरे के न्योते को ठुकराकर टेस्ला कम्पनी पहुंची बेंगलुरु, एमएनएस ने जताई नाराज़गी

टेस्ला जल्द ही भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अपना नया प्रोडक्शन प्लांट शुरू करने जा रही है। लेकिन इस प्लांट को लेकर शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस के बीच गर्मा-गर्मी चल रही है क्योंकि पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने टेस्ला को महाराष्ट्र आने का न्योता दिया था जिसे टेस्ला ने ठुकरा दिया है। एमएनएस नेता संदीप ने कहा है कि टेस्ला कंपनी कर्नाटक भाग गई है और यह पेज 3 मंत्रियों के लिए एक झटका है, क्योंकि महज शब्द है… read-more

गुरु, 14 जनवरी 2021 - 02:09 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Aaditya Thackeray, Tesla, Karnataka, MNS

Courtesy: Aajtak

tesla car compney

फोटो: forbes

बेंगलुरु के रास्ते भारत में प्रवेश हुई एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने भारतीय बाजार में बेंगलुरु के रास्ते प्रवेश किया है। आधिकारिक रूप से भारत में एलन ने कंपनी को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु में पंजीकृत करवाया है। भारत में वैभव तनेजा को कंपनी का सीएफओ और डैविड जान फेंस्टीन को सीनियर डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है।

बुध, 13 जनवरी 2021 - 11:13 AM / by अमर नाथ झा

Tags: Elon Musk, Tesla, bengaluru

Courtesy: AMARUJALA NEWS