Arjun Singh

फ़ोटो: India Today

भाजपा से टीएमसी में शामिल हुए अर्जुन सिंह ने कहा- बंगाल भाजपा पास फेसबुक पर, जमीन पर नहीं

बीजेपी से सांसद रहे अर्जुन सिंह ने टीएमसी ज्वाइन कर ली। बीजेपी छोड़ टीएमसी में पहुंचे अर्जुन सिंह ने कहा है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ फेसबुक तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि बंगाल बीजेपी को एयरकंडीशन दफ्तरों से बैठकर चलाया जा रहा है। वे ट्विटर और फेसबुक पर तो हैं, लेकिन अपने लोगों के साथ खड़े होने के लिए जमीन पर नहीं उतरते हैं। मैं भाजपा के 100 कार्यकर्ताओं को ला सकता हूं, जो कहेंगे कि पार्टी नेता उनका फोन नहीं उठाते।

मंगल, 24 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: arjun singh, BJP, TMC, WestBengal

Courtesy: News18

Arjun Singh

फ़ोटो: India Today

पश्चिम बंगाल से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में मई 22 को भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह घर वापसी करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता में उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई है। अर्जुन सिंह पिछले काफी समय से बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। हाल ही में अर्जुन सिंह ने बीजेपी की प्रदेश इकाई पर निशाना साधा था।

रवि, 22 मई 2022 - 08:15 PM / by Pranjal Pandey

Tags: West Bengal, arjun singh, BJP, TMC

Courtesy: Hindustan

Aalo Rani sarkar

फ़ोटो: One India Hindi

टीएमसी से चुनाव लड़ने वाली नेता निकली बांग्लादेशी, कोर्ट ने भी माना गैर भारतीय

पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में बनगांव दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली आलो रानी सरकार बांग्लादेशी नागरिक निकली हैं। कोर्ट ने आलो रानी के पास से मिले बांग्लादेशी मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों के आधार पर यह माना है कि वे गैर भारतीय हैं। हालांकि आलो रानी ने इस फैसले पर रोष जताया है और डिविजन बेंच में फैसले को चुनौती देने की बात कही है।

रवि, 22 मई 2022 - 03:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: West Bengal, aalo Rani, Bangladeshi, TMC

Courtesy: News18hindi

BJP and TMC Mla

फोटो: Hindustan News Hub

बंगाल विधानसभा में हुई मारपीट के बाद टीएमसी विधायक अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। मार्च 28 को हई घटना में असित के घायल हुए है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी, मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष और दीपक बरमन को अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। भाजपा विधायक बीरभूम पर चर्चा चाहते थे,… read-more

सोम, 28 मार्च 2022 - 06:00 PM / by रितिका

Tags: West Bengal, Manoj TIgga, BJP, TMC

Courtesy: AajTak News

Shatrughan Sinha Join TMC

फोटो: Zeenews

शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी में शामिल, ममता बनर्जी को कहा जनता का नेता

दिग्गज अभिनेता और बीपीजे के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा मार्च 15 को कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हो गए हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद सिन्हा ने ममता बनर्जी को "बंगाल की बाघिन" कहा। सिन्हा ने ट्वीट किया, "एक महान महिला, सही मायने में जनता की महान नेता ममता बनर्जी के गतिशील नेतृत्व में चुनाव लड़ूंगा।" इससे पहले, मार्च 13 को बनर्जी ने घोषणा की थी कि सिन्हा आसनसोल सीट से चुनाव लड़ेंगे।

मंगल, 15 मार्च 2022 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Shatrughan sinha, TMC, Mamta banarjee

Courtesy: News 24 Online

Shatrughan sinha

फोटोः Times of India

आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर ऐलान किया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार होंगी। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे। बता दें कि आसनसोल सीट बंगाल चुनाव में बाबुल… read-more

रवि, 13 मार्च 2022 - 05:45 PM / by Abhishek Kumar

Tags: West Bengal, Elections, mamta banerjee, Shatrughan sinha, TMC

Courtesy: ABP News

Minister Sadhan Pande

फोटो: Aaj Tak

बंगाल सरकार में मंत्री साधन पांडे का निधन, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट मंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता साधन पांडे का 71 वर्ष की आयु में फरवरी 20 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विट कर उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। बंगाल सरकार में साधन पांडे उपभोक्ता मामलों के मंत्री थे। बंगाल सरकार ने साधन पांडे के निधन पर कोलकाता के सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा… read-more

सोम, 21 फ़रवरी 2022 - 12:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: West Bengal, TMC, passed away

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Goa Election

फोटो: Prabha Sakshi

गोवा में हुआ 78.94% मतदान, सांखालिम में सबसे ज्यादा 89.61% मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक गोवा में फरवरी 14 को 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ, जिसमें 78.94% मतदान हुआ। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया राज्य में सबसे अधिक मतदान सांखालिम निर्वाचन क्षेत्र में 89.61% हुआ। वहीं बेनौलिम सीट पर मतदान 70.20 प्रतिशत हुआ जो सबसे कम था। गोवा में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य पार्टियां भी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव नतीजे मार्च 10 को आएंगे।

मंगल, 15 फ़रवरी 2022 - 02:30 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: goa elections 2022, voting, Vidhansabha Election, BJP, Congress, AAP, TMC

Courtesy: India TV

TMC Leader

फोटो: AajTak

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मौजूदा शीतकालीन सत्र से निलंबित

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सदन में आपत्तिजनक व्यवहार के लिए मौजूदा शीतकालीन सत्र से दिसंबर 21 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने से संबंधित चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित कराने के दौरान TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने गुस्से में संसद की रूल बुक को सेक्रेटेरी जनरल की टेबल पर फेंक दिया, जिस कारण ये फैसला किया गया।

बुध, 22 दिसम्बर 2021 - 09:30 AM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: TMC, parliament, Rajyasabha, Rulebook

Courtesy: Zee News

Mamata Banerjee

फोटो: The Indian Express

गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने किया बड़ा ऐलान

गोवा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने एक बड़ा ऐलान किया है। टीएमसी ने दिसंबर 11 को कहा कि गोवा में सत्ता में आने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला हो हर महीने पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के मुताबिक यह रकम सीधे लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी और इससे महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सत्ता में आते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। 

शनि, 11 दिसम्बर 2021 - 07:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: TMC, politics, Goa

Courtesy: TV9 Bharatvarsh