RBI

फोटो: Newstrack

कार्ड डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए RBI ने बढ़ाया टोकननाइज़ेशन का दायरा

आरबीआई ने कार्ड डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए टोकन सेवा प्रदाताओं के रूप में कार्य करने के लिए टोकन और कार्ड जारीकर्ताओं के दायरे को बढ़ा दिया है। टोकन सेवाओं के तहत, कार्ड के माध्यम से लेनदेन की सुविधा के लिए एक अद्वितीय वैकल्पिक कोड तैयार किया जाता है। सेंट्रल बैंक ने सितंबर 7 को डिवाइस-आधारित टोकनाइजेशन को कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन  सेवाओं तक बढ़ा दिया, यह कदम व्यापारियों को वास्तविक कार्ड डेटा संग्रहीत करने से रोक देगा… read-more

बुध, 08 सितंबर 2021 - 02:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, security of card, Tokenisation

Courtesy: Jagran News

Google Pay

फोटो: Tech Princess

Google Pay: ग्राहक अब कर सकेंगे Tokenization के ज़रिये संपर्क रहित भुगतान

सितम्बर 21 को ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे ने यह ऐलान करके बताया है की अब वो टोकनाइजेशन (Tokenization) को लागू करने वाले हैं। टोकनाइजेशन के ज़रिये लोग अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और भी ज़्यादा सुरक्षित तरीके से कर सकेंगे। ग्राहक अपने फ़ोन से जुड़े डिजिटल टोकन की मदद से डेबिट या क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर पाएंगे। 

सोम, 21 सितंबर 2020 - 04:57 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Google Pay, Google Apps, VISA Cards, Tokenisation

Courtesy: JAGRAN News