Vaccination

फोटो: Global Times

राजस्थान: कचरे में मिले 500 वायल में ढाई हज़ार से अधिक डोज़

राजस्थान के 35 सेंटरों पर 500 वायल कचरे में पड़ी मिलीं है, जिनमें 2500 से अधिक डोज़ मौजूद थे। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में जनवरी 16 से मई 17  तक 11.50 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज़ बर्बाद किए गए हैं। राजस्थान सरकार के मुताबिक प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज महज 2% है, वहीं केंद्र सरकार के मुताबिक अप्रैल में 7% और मई 26 को 3% वेस्टेज बताया है।

सोम, 31 मई 2021 - 03:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Rajasthan, Coronavirus Vaccines, Vaccine Wastage, Rajasthan Government

Courtesy: Bhaskar News