Vivo Y51A

फोटो: Indian Express

भारत में लॉन्च किया गया Vivo Y51A का नया वेरिएंट

5000 एमएएच बैटरी वाले Vivo Y51A के नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज है जिसे एक TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है और इस स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी मौजूद है। इसके आठ जीबी वाले वेरिएंट को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। 

मंगल, 29 जून 2021 - 03:15 PM / by अमन शुक्ला

Tags: vivo Y series, vivo smartphone, new launch, Technology

Courtesy: Aaj Tak

Vivo Y30G

फोटो: Gadgets360

चीन में लॉन्च हुआ Vivo Y सीरीज का दमदार स्मार्टफोन Vivo Y30G

मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y30G को चीन में लॉन्च कर दिया है। जिसकी भारतीय बाजार में एंट्री का खुलासा अभी नही किया गया है। बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Helio P65 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी,18W फास्ट चार्जिंग,13MP और 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y30G स्मार्टफोन की कीमत करीब 16,600 रुपये रखी गई है।

मंगल, 30 मार्च 2021 - 07:47 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: vivo Y series, vivo Y30G, Smartphones, new launch

Courtesy: Jagran News