Mi 10s

फ़ोटो: gadgetworld

नए फ़ोन के लॉन्च से बाजार में शाओमी मचाएगा तहलका, स्नेपड्रेगन 870 चिपसेट से होगा लैस

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने MI 10 सीरीज़ में एक और नया नाम MI 10s जल्द ही जोड़ सकती है। हालांकि लांच से पूर्व ही इस फ़ोन को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट 'jd.com' पर लिस्ट कर दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इस फ़ोन में कम्पनी स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट व 33 वाट फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर रही है। वहीं, बैटरी बैकअप का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन ग्राहकों की आय ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इस सीरीज़ की कीमत 20,999 रुपये से शुरू की है।… read-more

रवि, 07 मार्च 2021 - 10:56 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Smartphones, Xiaomi, Xiaomi India

Courtesy: Navbharat Times

Xiaomi Mi New product

फोटो: Pinterest

भारत में फरवरी 22 को लॉन्च होगी Xioami Mi Audio

भारत में Xioami  Mi ऑडियो अपने नए प्रोडक्ट रेंज को फरवरी 22 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर टीज़र में ग्राफ़िक्स और ट्वीट के जरिये बताया है कि वायरलेस ईयरबड्स और वायरलेस स्पीकर्स लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च की तारीख और समय के अलावा फिलहाल आनेवाले प्रोडक्ट के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं आई है। इससे पहले भी कंपनी ने गूगल असिस्टेंस के साथ मिलकर पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर चुकी है।

गुरु, 11 फ़रवरी 2021 - 06:46 PM / by Shruti

Tags: Xiaomi, Xiaomi India, Mi Products, Wireless earbuds, Wireless Speaker

Courtesy: Jansatta News

REDMI

फोटो: Notebook check

भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है Redmi K30 5G फ़ोन

टिप्सर की रिपोर्ट्स के अनुसार, Redmi K30 5G  स्मार्टफोन भारत में जल्द ही 'फ्रॉस्ट वाइट' और 'मिस्ट पर्पल' कलर्स में उपलप्ध होगा। इसके अलावा यह फ़ोन 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और  8GB + 128GB के वेरियंट में भी मार्किट में उपलप्ध होगा। MI कंपनी के सीईओ, ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस लॉन्च के बारे में जानकारी दी। 

सोम, 31 अगस्त 2020 - 03:30 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Redmi, Xiaomi India, Technology

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR