Charger

फ़ोटो: Car&Bike

एमजी मोटर भारत में अगले 1,000 दिनों में पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाएगी

एमजी मोटर भारत में इलेक्ट्रिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए अगले 1,000 दिनों में पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाएगी। MG Motor ने Jio-Bp और BPCL के साथ साझेदारी भी की है। कार निर्माता ने एक बयान जारी कर कहा कि वह देश के आवासीय क्षेत्रों में 1,000 दिनों में 1,000 एसी फास्ट चार्जर स्थापित करेग। प्रत्येक MG स्मार्ट EV चार्जर एक बार में छह वाहनों को चार्ज किया सकेगा।

शनि, 25 जून 2022 - 06:01 PM / by Pranjal Pandey

Tags: MG Motors, India, EV charging, Jio, BPCL

Courtesy: News18