Drone

फ़ोटो: ET infra

हिमाचल सरकार ने ड्रोन नीति-2022 को दी स्वीकृति, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल

हिमाचल सरकार के मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश ड्रोन नीति-2022 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस नीति में ड्रोन के उपयोग से शासन एवं सुधार (गरूड़) के आधार पर एक समग्र ड्रोन ईको सिस्टम तैयार करने की परिकल्पना की गई है। इस नीति के बनने से कृषि, बागवानी, वन, उद्योग और गृह विभाग के काम आसान हो जाएंगे। जंगलों में माफिया पर नजर रखी जा सकेगी, आग लगने की सूचना भी मिलेगी। सूबे के अति दुर्गम क्षेत्रों में दवाएं पहुंचाने का काम हो सकेगा।

मंगल, 07 जून 2022 - 05:00 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Drone, Himachal Pradesh, Infrastructure, Garuna

Courtesy: Amar ujala

Mg and castrol

फ़ोटो: India Tv

एमजी मोटर्स और कैस्ट्रॉल इंडिया मिलकर जिओ-बीपी के साथ करेंगी साझेदारी, ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बढ़ावा

भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए और कारों के लिए मोबिलिटी सॉल्यूशन की संभावनाएं तलाशने के लिए एमजी मोटर इंडिया और कैस्ट्रॉल इंडिया  जियो-बीपी के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं। इस साझेदारी के तहत तीनों कंपनियां ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाए जाने को बढ़ावा देना चाहती हैं। जियो-बीपी एक ऐसे ईकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा।

शनि, 04 जून 2022 - 06:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, EV, Infrastructure, Echosystem

Courtesy: Amar ujala

Jyotiraditya Scindia

फोटो: Wikimedia

सिंधिया ने 5 राज्यों के सीएम को पत्र लिखकर इस उद्देश्य के लिए मांगी जमीन

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पांच राज्यों के सीएम को पत्र लिखा है। पत्र में, उन्होंने कथित तौर पर पांच राज्यों से हवाई अड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण सहित काम में तेजी लाने का आग्रह किया। ये पांच राज्य केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड और ओडिशा हैं। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी मुख्यमंत्रियों से हवाईअड्डों के लिए भूमि अधिग्रहण समेत विभिन्न बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने का आग्रह… read-more

शनि, 28 अगस्त 2021 - 10:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Jyotiraditya Scindia, Infrastructure, Letter

Courtesy: Patrika News

BMC

फोटो: DNA India

बीएमसी ने सड़कों की मरम्मत, रखरखाव और निर्माण पर 21,000 रुपये खर्च किए: आरटीआई

अंधेरी के विधायक अमीत साटम की सूचना के अधिकार (आरटीआई) याचिका का जवाब देते हुए, नागरिक निकाय ने बताया है कि वृहन्न मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले 24 वर्षों में नई सड़कों की मरम्मत, रखरखाव और निर्माण पर कुल 21,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। साटम ने कहा "अधिकांश पैसा 2013-2014 के बीच खर्च किया गया था जो कि 3,201 करोड़ रुपये है। "खराब सड़कें इस शहर में सबसे अधिक दबाव वाली समस्याओं में से हैं,"।

शुक्र, 30 जुलाई 2021 - 04:20 PM / by सपना सिन्हा

Tags: BMC, amit satam, Infrastructure

Courtesy: Mumbai Live