African Swine Fever

फोटो: India TV News

केरल के वायनाड में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला

केरल के वायनाड जिले के मनंतावडी में दो खेतों से अफ्रीकी स्वाइन बुखार का मामला सामने आया है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में सैम्पल्स की जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'अब जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरे फार्म के 300 सुअरों को मारने के निर्देश जारी किए गए हैं।' विभाग के मुताबिक इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: African Swine Fever, reported, Kerala, Wayanad

Courtesy: Jetvital

african swine flu

फोटो: Patrika

मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का कहर

मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) का कहर निरंतर जारी हैं कुछ ही कम समय में अफ्रीकन स्वाइन फीवर से अब तक 920 सूअरों की मौत हो गई है। मिजोरम के लुंगलेई, ममीत, सेरछिप और आइजोल जिले अफ्रीकन स्वाइन फीवर से सबसे प्रभावित क्षेत्र हैं। एएसएफ का सबसे पहला मामला 21 मार्च को लुंगलेई जिले में बांग्लादेश सीमा के निकट बसे लुंगसेन गांव में आया था। विशेषज्ञों के अनुसार इस संक्रमण से मनुष्यों को कोई खतरा नहीं है। 

मंगल, 20 अप्रैल 2021 - 04:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Mizoram, African Swine Fever, pigs kills, within month, high risk group

Courtesy: Amar Ujala