Indo Bhutan Border

फोटो: Wikimedia commons

इंडो-भूटान बॉर्डर: परेशान हैं देश के आखिरी गांव के लोग

भारत-भूटान सीमा के पास बरसात के दौरान नदियों में काफी ज्यादा पानी भर जाता है जिससे सीमा पर देश के आखिरी गांव मयनागुड़ी में बाढ़ का खतरा रहता है यहाँ ख़राब सड़कें, पीने के लिए साफ पानी जैसी कई समस्याए है, बरसात के दौरान कई बार पानी के तेज बहाव से नदियों के किनारे के घर बह जाते हैं। कोविड की वजह से पर्यटकों का आना काफी कम हो गया है और लोगो की कमाई पर भी प्रभाव पड़ा हैं। उग्रवाद से प्रभावित होने की वजह से यहाँ विकास धीरे हो रहा हैं।
 

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 06:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Assam, indo-bhutan border, last village, Myanaguri, Road Development

Courtesy: Zee News