Hair smugglings

फोटो: Baby Destination

चीन से जुड़ा है तिरुपति मंदिर के बालों की तस्करी

दो महीने पहले भारत और म्यांमार सीमा पर मुंडन के बालों की खेप के साथ एक ट्रक को पकड़ा गया है जिसकी कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसको लेकर आशंका जताई जा रही है की ये बाल तिरुमला तिरुपति देवस्थानम से तस्करी किए जा रहे थे। अधिकारियों के अनुसार विश्वभर में विग बनाने के 70 फ़ीसदी कारोबार पर चीन का क़ब्ज़ा है, भारत से ये बाल तस्करी करके म्यांमार उसके बाद फिर ये थाईलैंड पहुचाये जाते हैं जहां इन्हें तैयार करके चीन भेज दिया जाता है।  

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 08:01 PM / by Shruti

Tags: Smuggling, hair, Indian Temples, Hair Wigs, China

Courtesy: BBC NEWS